logo-image

नामांकन से पहले शालिनी यादव का टिकट वापस लेकर तेजबहादुर को दे सकती है समाजवादी पार्टी

वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी ने नामांकन कर दिया है. अपने नामांकन से पहले उन्होंने लंबा चौड़ा रोड शो किया. उनके रोड शो के बाद भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है कि वह जीतेंगे.

Updated on: 28 Apr 2019, 07:30 PM

नई दिल्ली:

वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी ने नामांकन कर दिया है. अपने नामांकन से पहले उन्होंने लंबा चौड़ा रोड शो किया. उनके रोड शो के बाद भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है कि वह जीतेंगे. वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने गठबंधन की शालिनी यादव (Shalini yadav) मैदान में हैं. लेकिन अब खबर मिल रही है कि उनका टिकट कट सकता है.

सूत्रों का कहना है कि सपा के अंदर ही कलह शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल को मुलाकात के लिए लखनऊ बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि नामांकन से पहले शालिनी यादव (Shalini yadav) का टिकट वापस लिया जा सकता है.

वाराणसी लोकसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव (Tej Bahadur) को टिकट दे सकती है. इस विषय में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में बैठक की जा रही है.