logo-image

SIT की जांच में गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति दोषी करार

गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति एसआईटी की जांच में गैंगरेप के दोषी पाए गए हैं।

Updated on: 02 Jun 2017, 11:01 AM

नई दिल्ली:

गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति एसआईटी की जांच में  दोषी पाए गए हैं। इस मामले की जांच कर रहे एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स ने रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है।

कॉल डिटेल, मेडिकल, कलमबंद बयान, गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस अब मामले में चार्जशीट दायर करेगी।

18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गायत्री प्रजापति और उसके सहयोगियों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में गैंगरेप, रेप की कोशिश, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री व उसके गुर्गों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वहीं, उसकी नाबालिग बेटी से भी रेप की कोशिश की।

भारी पड़ी आतंकी नीति, पाकिस्तानियों को वीजा नहीं दे रहा अमेरिका, भारतीयों की बढ़ी पूछ