logo-image

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 48 घंटे में 7 बच्चों की मौत

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटों में इंसेफ्लाइटिस के कारण सात बच्चों की मौत हो गई है।

Updated on: 29 Aug 2017, 09:27 PM

highlights

  • गोरखपुर के बीआरडी में पिछले 48 घंटों में इंसेफेलाइटिस के कारण सात और बच्चों की मौत हो गई है
  • इसी अस्पताल में 10-11 अगस्त को ऑक्सीजन की कमी से 30 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी

नई दिल्ली:

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में पिछले 48 घंटों में इंसेफेलाइटिस के कारण सात और बच्चों की मौत हो गई है। इसी अस्पताल में 10-11 अगस्त को ऑक्सीजन की कमी से 30 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी।

लगातार हो रही बच्चों की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन और यूपी सरकार पर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए। इस मामले पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है।

समिति की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्र, उनकी पत्‍‌नी और इंसेफलाइटिस वार्ड के इंचार्ज डॉ कफील खान समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है।

और पढ़ें: गोरखपुर हादसा: कफील समते दो और डॉक्टर्स निलंबित, 9 लोगों के खिलाफ हो चुकी FIR

वहीं यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को मंगलवार को कानपुर से गिरफ्तार कर​ लिया है। अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के बाद दोनों पिछले काफी वक्त से फरार चल रहे थे।