नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ी खराब होने पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, कटेगा 20 हजार रुपये तक का चालान

Noida Expressway: अगर आप भी हर दिन नोएडा एक्सप्रेसवे पर अपने वाहन से सफर करते हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगर आपकी गाड़ी खराब हुई तो आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Noida Expressway: अगर आप भी हर दिन नोएडा एक्सप्रेसवे पर अपने वाहन से सफर करते हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगर आपकी गाड़ी खराब हुई तो आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Noida Expressway Traffic

नोएडा एक्सप्रेस वे पर गाड़ी खराब होने पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना Photograph: (Social Media)

Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगर आपकी गाड़ी खराब हुई तो आपको भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है. दरअसल, नोएडा ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे कमर्शियल वाहनों पर नकेल करने जा रही है, जो बेहद खराब हो चुके हैं जिनसे हादसा होने की संभावना है. ऐसे में अगर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ऐसा कोई भी कमर्शियल वाहन खराब होता है तो उसपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisment

ऐसे करना का मकसद ये है कि वाहन मालिक अपनी गाड़ी को सही स्थिति में रखें. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, अगर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कोई गाड़ी खराब होती है तो उस पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. ट्रैफिक पुलिस की मानें तो नोएडा एक्सप्रेसवे पर किसी गड़बड़ी के कारण रुकने वाले और यातायात को बाधित करने वाले वाणिज्यिक वाहनों का चालान काटा जाएगा.

बता दें कि यातायात पुलिस, मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 201 के तहत, यातायात के मुक्त प्रवाह में बाधा पैदा करने के लिए, टायर पंचर जैसी अप्रत्याशित स्थिति के लिए भी न्यूनतम 5,000 रुपये का जुर्माना लगा सकती है.

इन जगहों पर लगता है सबसे ज्यादा जाम

पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव के मुताबिक, इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य ये है कि वाणिज्यिक वाहन मालिक इससे जागरूक हों, जिससे वे अपने वाहनों पर नजर रखें और यातायात जाम होने से बचा जा सके. बता दें कि नोएडा एक्सप्रेसवे से करीब 8 से 10 लाख वाहन गुजरते हैं. वहीं डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला बॉर्डर, प्रेरणा स्थल आदि इलाके जाम का मुख्य हॉटस्पॉट हैं, जहां यातायात से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक वाहनों में बस, ट्रक, डीसीएम, ओवरलोडिंग वाहन शामिल हैं.

एक सप्ताह में जब्त किए गए 22 वाहन

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने ये भी स्पष्ट किया कि निजी वाहनों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. डीसीपी ने कहा कि, पिछले एक सप्ताह में हमने खराब 22 ऐसे वाहनों को जब्त किया है जो हाइवे पर खराब हो गए थे. इस दौरान करीब 210 वाहनों का चालान भी काटा गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को स्थानीय लोग अच्छा कदम मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे करने से नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात में होने वाली परेशानी कम होगी. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि टायर पंचर होने की स्थिति में जुर्माना लगाना ठीक नहीं है.

Noida News in Hindi up news in hindi Noida Traffic Police Noida traffic policeman greater noida expressway
Advertisment