Greater Noida Dowry Murder Case : पुलिस ने निक्की की सास को किया गिरफ्तार, साजिश में थी शामिल

घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि निक्की की सास दयावती को बेटे की करतूत की खबर थी. दयावती ने आरोपी की घटना को छिपाने में तो मदद की है, बल्कि जांच में जुटी पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया.

घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि निक्की की सास दयावती को बेटे की करतूत की खबर थी. दयावती ने आरोपी की घटना को छिपाने में तो मदद की है, बल्कि जांच में जुटी पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Greater Noida dowry murder case

Greater Noida dowry murder case Photograph: (ANI)

गौतमबुद्ध के ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की मर्डर केस में कासना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका कि सास दयावती को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने दयावती की उस समय गिरफ्तार किया, जब वह पहले से ही जेल में बंद अपने बेटे से मिलने जिम्स हॉस्पिटल जा रही थी. पुलिस के अनुसार मृतका की सास पर हत्या की साजिश रचने और सबूत छिपाने के आरोप हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस इससे पहले निक्की के पति को गिरफ्तार कर चुकी है. सूत्रो के मुताबिक पुलिस आप दोनों आरोपियों (निक्की के पति और सास) को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.

Advertisment

निक्की की सास दयावती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि निक्की की सास दयावती को बेटे की करतूत की खबर थी. दयावती ने आरोपी की घटना को छिपाने में तो मदद की है, बल्कि जांच में जुटी पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया. यह वजह है कि पुलिस ने दयावती के खिलाफ हत्या की साजिश रचने और सबूत नष्ट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल में निक्की को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. घरेलू विवादों में दयावती निक्की के साथ सख्ती से पेश आती थी. आरोप है कि दयावती निक्की को ताने मारती थी. इसके अलावा रिश्तेदार और पड़ोसी भी सास-बहू के तनावपूर्ण संबंधों की तरफ इशारा करते हैं. ऐसे में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या घटना के पीछे लगातार दबाव और प्रताड़ना वजह बनी. 

आरोपी विपिन भाटी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

वहीं, ग्रेटर नोएडा देहज हत्या मामले में आरोपी पति विपिन भाटी को 14 दिनों की न्यायिक हिसासत में भेज दिया गया है. इससे पहले जहां आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया गया था, अब कासना पुलिस ने उसकी मां और निक्की की सास दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, निक्की की हत्या के मामले में पहले से ही गिरफ्तार विपिन भाटी का रविवार को कस्टडी से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने एनकाउंटर किया. बताया जा रहा है कि विपिन ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनने और भागने की कोशिश की, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे पर पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह मामला तब सामने आया था, जब पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवती गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में लाई गई है, जिसे बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस तुरंत सक्रिय हुई, लेकिन तब तक निक्की की मौत हो चुकी थी.

dowry murder case dowry murder case in Noida Greater Noida Dowry Murder Case Noida Dowry Murder Case
Advertisment