logo-image

अखिलेश बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अधिवेशन में नहीं शामिल हुए मुलायम और शिवपाल, अमर सिंह पार्टी से बाहर

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा के अधिवेशन में रामगोपाल यादव ने घोषणा की है कि अखिलेश यादव को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।

Updated on: 01 Jan 2017, 07:46 PM

नई दिल्ली:

मुलायम सिंह के खारिज किए जाने के बावजूद रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया। 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष मान लेने के बाद सीएम ने नरेश उत्तम को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया है। नरेश उत्तम को ये पोस्ट शिवपाल यादव को हटाने के बाद मिली है।

अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रामगोपाल यादव ने रखा जिसका वहां मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया। अधिवेशन के दौरान रामगोपाल ने कहा कि मुलायम सिंह पार्टी के सर्वोच्च नेता बने रहेंगे। वहीं, इस अधिवेशन में अमर सिंह को पार्टी से निकाल देने पर भी मुहर लग गई।

इस विशेष अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में नेता जी (मुलायम सिंह) की भूमिका अहम बनी रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी के करीबी लोग उन्हें गुमराह कर सकते हैं।

अधिवेशन में शिवपाल यादव को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने और अमर सिंह को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इस दौरान अधिवेशन में मुलायम सिंह और शिवपाल यादव दोनों ही मौजूद नहीं थे।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र लिखकर लखनऊ में होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में नहीं जाने के लिए कहा था।

इसे भी पढ़ेंः रामगोपाल के अधिवेशन में अखिलेश ने क्या कहा

पत्र में मुलायम सिंह ने रामगोपाल यादव के बुलाए इस सम्मेलन को पार्टी संविधान के खिलाफ बताया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि इसमें हिस्सा लेने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले शनिवार को एक बैठक के बाद ऐसा लगने लगा था कि पार्टी में जारी घमासान थम गया गया है लेकिन अधिवेशन के बाद एक बार फिर पार्टी की कलह साफ साफ सामने आ गया।