उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां की रहने वाली महिला रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित उर्फ मिक्की की हत्या कर दी.
रविवार सुबह अमित अपने बेड पर मृत मिला, और शव के नीचे एक जिंदा जहरीला सांप पाया गया. शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान थे. पहले यह मौत हादसा लग रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच ने पूरे मामले की पोल खोल दी.
आरोपी अमरदीप ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल से रविता के साथ प्रेम संबंध में था. दोनों ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. पहले उन्होंने अमित का गला दबाकर हत्या की, फिर घटना को हादसा दिखाने के लिए ₹1000 में वाइपर सांप खरीदा और शव के नीचे छोड़ दिया, ताकि उसके काटने से मौत का भ्रम हो.
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है. गांव में घटना के बाद सनसनी फैल गई है.