Saurabh Murder Case: जेल में कैसा है मुस्कान औऱ साहिल का हाल, सौरभ मर्डर मामले में सामने आया नया अपडेट

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में रोजाना नई जानकारियां भी सामने आ रही हैं. इस बीच बताते हैं कि आखिर जेल में मुस्कान और साहिल का क्या हाल है.

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में रोजाना नई जानकारियां भी सामने आ रही हैं. इस बीच बताते हैं कि आखिर जेल में मुस्कान और साहिल का क्या हाल है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Saurabh Murder Case Update

Saurabh Murder Case:  मेरठ में सौरभ हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड से जुड़े अपडेट भी सामने आ रहे हैं. यही नहीं नीले ड्रम से लेकर शादी के बाद पुरुषों की दशा तक सबकुछ इन दिनों सुर्खियों और चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच सौरभ हत्याकांड से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है. दरअसल हर कोई जानना चाहता है कि जेल में बंद मुस्कान और साहिल का क्या हाल. लेकिन जो जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान और साहिल की जेल में खातिरदारी की जा रही है. 

Advertisment

बहन का छलका दर्द, बोलीं - सौरभ के हत्यारे अब भी जिंदा है

दरअसल बुधवार को सौरभ की तेरहवीं सादगी से आयोजित की गई. इस दौरान सौरभ की मां रेनू अपने बेटे को श्रद्धांजलि देते समय भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और रोते-रोते बेहोश हो गईं. परिवार के बाकी सदस्य भी बेहद भावुक नजर आए. सौरभ की बहन ने गुस्से और दर्द में कहा, "हमारा भाई तो चला गया, लेकिन उसके हत्यारे अभी भी जिंदा हैं."

परिवार की इस गहरी पीड़ा को सुनकर वहां मौजूद राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने उन्हें सांत्वना दी. बीजेपी सहित अन्य संगठनों ने सौरभ को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

परिजनों की मांग, अलग-अलग जेलों में रहें मुस्कान और साहिल

सौरभ के परिवार ने साहिल और मुस्कान को मेरठ से बाहर, अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित करने की मांग की. उनका आरोप है कि जेल में दोनों की खास देखभाल की जा रही है, जिससे उन्हें सजा का अहसास नहीं हो रहा.

सौरभ के भाई बबलू ने कहा कि वे सौरभ की बेटी पीहू को घर लाना चाहते हैं. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि अगर पीहू मुस्कान के परिवार के साथ रही, तो वह गलत माहौल में पल-बढ़ सकती है. उन्होंने मुस्कान के माता-पिता पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया और मांग की कि उनके बैंक खातों की भी जांच कराई जाए.

बीजेपी नेताओं ने दिया समर्थन

तेरहवीं के दौरान भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से हो और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.

बीजेपी महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि वे सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड पर बनाई जा रही रीलों पर रोक लगाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की संवेदनशील घटनाओं का राजनीतिकरण या मनोरंजन के रूप में प्रचार नहीं किया जाना चाहिए.

साहिल की नानी ने दी प्रतिक्रिया – "जो राम रचि राखा"

घटना के छह दिन बाद तक साहिल और मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया था, लेकिन सातवें दिन साहिल की नानी पुष्पा देवी जिला जेल पहुंचीं और अपने नाती से मिलीं. बाहर आकर उन्होंने कहा कि "साहिल ने कुछ नहीं किया, जो कुछ भी हुआ वह मुस्कान की वजह से हुआ."

हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि साहिल ने गलती की है, बल्कि "अति गलती" की है. जब उनसे सौरभ की हत्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने "होइहि सोइ जो राम रचि राखा" कहकर अपनी बात समाप्त कर दी.

Muskan killed Saurabh Muskan-Sahil Uttar Pradesh News In Hndi Uttar Pradesh news hindi uttar-pradesh-news Meerut Saurabh murder case saurabh murder case
Advertisment