logo-image

बीएसपी का योगी सरकार पर निशाना- यूपी में बदतर है कानून व्यवस्था का हाल

बहुजन समाज पार्टी ने प्रेस नोट जारी कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रेस नोट में यूपी की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बीएसपी ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बुरी है और राज्य की 22 करोड़ जनता का बुरा हाल है।

Updated on: 31 Jul 2017, 02:50 PM

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी ने प्रेस नोट जारी कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रेस नोट में यूपी की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बीएसपी ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बुरी है। इसके अलावा बीएसपी ने कहा है कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने से राज्य की करीब 22 करोड़ जनता परेशान है।

राज्य की 22 करोड़ जनता को छला जा रहा है। बीएसपी ने राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का कोई फायदा यूपी की जनता को नहीं मिल रहा है। 

पार्टी ने कहा की बीजेपी की सरकार में राज्य में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है हर तरफ जंगल राज है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें