जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है. यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय ( ED)ने की है. टीम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) घोटाले के आरोपी रहे बाबू सिंह कुशवाहा यूपी में परिवार कल्याण मंत्री थे. उस वक्त इस मिशन में जबरदस्त घोटाला हुआ था. इस केस में वे 4 साल तक जेल में भी बंद रहे. अब लखनऊ में ED ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.