Holi Free Gas Cylinder: योगी सरकार कब-कब महिलाओं को देती है फ्री गैस सिलेंडर, कैसे मिलेगा लाभ?

उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यूपी की योगी सरकार की ओर से महिलाओं को होली के मौके पर उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया गया है. जानें ये कब-कब दिया जाता है और कैसे इसका लाभ लें.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Holi Free Gas Cylinder


Holi Free Gas Cylinder: उत्तर प्रदेश की जनता के लिए अच्छी खबर है. खास तौर पर महिलाओं को होली के पावन त्योहार से पहले एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. दरअसल उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी. बता दें कि वर्ष में दो बार यूपी सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी जाती है. इससे पहले दिवाली के अवसर पर भी सीएम योगी ने प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी थी. अब बताया जा रहा है कि होली से पहले सीएम योगी महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस वितरित करेंगे. ये फ्री गैस सिलेंडर सिर्फ पात्र महिलाओं को ही दी जाएंगी.

Advertisment

1.86 करोड़ लोगों को मिलेगा तोहफा

रंगों के त्योहार होली के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से प्रदेश की 1.86 करोड़ लोगों को यह खास तोहफा दिया जाएगा. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी पात्र परिवारों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे साथ ही रिफिल सब्सिडी का वितरण भी किया जाएगा. 

बता दें कि प्रदेश के पौने दो करोड़ से भी ज्यादा लोग प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसके तहत साल में दो बार पात्र परिवारों को प्रदेश के मुखिया यानी सीएम की ओर से फ्री गैस सिलेंडर औऱ रिफिल सब्सिडी दी जाती है. 

कहां होगा फ्री गैस सिलेंडर का वितरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में पात्र उम्मीदवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा. बता दें कि सरकार की ओर से होली से पहले वितरण किए जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. 

मिलती है 300 रुपए की सब्सिडी

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र उम्मीदवारों को 300 रुपए की सब्सिडी भी दी जाती है. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त छूट भी दी जाती है. ऐसे में अलग-अलग राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर अतिरिक्त छूट देती है. जिसका सीधा फायदा पात्र उम्मीदवारों को मिलता है. 

क्या है उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में की गई थी. खास बात यह है कि इस योजना को केंद्र सरकार ने होली के पावन त्योहार के मौके पर ही शुरू किया था. जब इस योजना की शुरुआत हुई थी तब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 1.75 करोड़ लाभार्थियों ने इस योजना का फायदा उठाया था.  

कैसे मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होना जरूरी है. पात्रता के लिए उम्मीदवार को अपने गैस कनेक्शन में ई-केवाईसी कराना आवश्यक है. ई-केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज  जैसे जिसके नाम पर कनेक्शन है उसकी जानकारी, गैस कंज्यूमर नंबर, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए. ई-केवाईसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होंगे. इसके अलावा फॉर्म भी भरना होगा. इसके बाद इसे सबमिट कर दें. सत्यापन के बाद आपका ई-केवाईसी हो जाएगा. 

pm ujjwala yojana benefits Ujjwala Yojana Holi 2025 CM Yogi Adityanath Holi Free Gas Cylinder Pm ujjwala yojana
      
Advertisment