कानपुर में बम धमाका, आठ लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर के मास्टर रोड इलाके में बुधवार शाम एक ज़बरदस्त धमाका हुआ. मिश्री बाज़ार इलाके में खड़े दो स्कूटरों में हुए इस धमाके में एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए.

कानपुर के मास्टर रोड इलाके में बुधवार शाम एक ज़बरदस्त धमाका हुआ. मिश्री बाज़ार इलाके में खड़े दो स्कूटरों में हुए इस धमाके में एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kanpur bomb blast

कानपुर बम ब्लास्ट Photograph: (ANI)

कानपुर के मेस्टर्न रोड इलाके में बुधवार शाम एक भीषण धमाके से अफरातफरी मच गई. मिश्री बाजार क्षेत्र में खड़ी दो स्कूटरों में हुए इस विस्फोट में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है. घटना शाम 7 बजकर 15 मिनट पर हुई, जिसके बाद बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

Advertisment

चार लोग बुरी तरह से घायल

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तुरंत इलाके को घेरकर जांच शुरू की. संयुक्त पुलिस आयुक्त अशुतोष कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि चार लोगों को गंभीर झुलसन हुई है और दो अन्य को हल्की चोटें आई हैं.

आखिर कैसे हुआ धमाका

अशुतोष कुमार ने बताया, “हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि धमाके की वजह क्या थी. स्कूटरों की पहचान कर ली गई है और उनके मालिकों से पूछताछ की जाएगी. यह दुर्घटना थी या साजिश, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा.”

लोकल्स ने क्या कहा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए, और कई नज़दीकी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. अचानक हुए विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई और दुकानदार तुरंत अपनी दुकानें बंद करने लगे. पुलिस ने क्षेत्र को सील कर वहां मौजूद मलबे और अवशेषों को जांच के लिए एकत्र किया है.

एजेंसियां कर रही है जांच

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने भी संपर्क साधा है. लखनऊ से NIA की एक टीम जल्द ही कानपुर पहुंचने वाली है ताकि धमाके की जगह का निरीक्षण कर सके.

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट मैकेनिकल फॉल्ट, गैस लीकेज, या किसी संदिग्ध वस्तु के कारण हुआ. पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञ लगातार साक्ष्य जुटा रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि धमाके के कारणों का खुलासा जल्द किया जाएगा, और जांच में जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मंडी के जेल रोड में बादल फटने की घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक: सीएम सुक्खू

Kanpur bomb blast today kanpur news Kanpur News in Hindi Kanpur News Hindi Kanpur News
Advertisment