नेपाल में महाकुंभ को लेकर दिखा क्रेज, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

नेपाल समेत दुनियाभर के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. नेपालवासी गंगा जल और संगम की माटी को यहां से लेकर जा रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Heavy Crowd in Ayodhya Kashi due to Mahakumbh know situation in hindi

नेपाल में भी महाकुंभ को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक नेपाल से 50 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसमें नेपाल समेत विश्वभर के श्रद्धालुओं पहुंचे हैं. यहां से गंगा जल और संगम की माटी को अपने साथ  नेपाल भी ले जा रहे हैं. यहां पर आए श्रद्धालु बड़े हनुमान मंदिर और अक्षय वट के प्रति विशेष आस्था रख रहे हैं. नेपाल के लोगों में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ अयोध्या में श्री राम और काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने का क्रेज देखा जा रहा है. 

Advertisment

नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रेवेल्स एजेंट्स बांके चैप्टर के अध्यक्ष राम सिग्देल के अनुसार, नेपाल से विशेष रूप से भगवान श्रीराम की ससुराल जनकपुर से पवित्र अक्षत महाकुंभ में लाया गया है. इसे संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान जी को अर्पित किया गया है. नेपाल के श्रद्धालुओं ने संगम की रेत और गंगा जल को सबसे अमूल्य धरोहर माना है. वे इसे अपने साथ घर ले गए. ये श्रद्धालु इन पवित्र वस्तुओं को ले जाकर अपने धार्मिक अनुष्ठानों  में उपयोग भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भव्य आयोजन

योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से महाकुंभ में कि गए इंतजामों की हर कोई सराहना कर रहा है. नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल्स एजेंट्स, बांके चैप्टर के राम सिग्देल ने कहा कि यूपी सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाएं अतुलनीय हैं. इससे नेपाल के श्रद्धालुओं को भारत में आने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पा रही.

काशी के प्रति बढ़ा आकर्षण

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण और काशी में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को लेकर नेपाल के श्रद्धालुओं का क्रेज देखा जा रहा है. इन धार्मिक स्थलों के प्रति विशेष आकर्षण बढ़ रहा है. हर दिन लाखों की संख्या में नेपाल से श्रद्धालु संगम स्नान को लेकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं. उनकी आस्था और श्रद्धा महाकुम्भ की दिव्यता को बढ़ा रही है. 

Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 controversy Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh nepal
      
Advertisment