logo-image

आजम खान के करीबी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ FIR

जमीन घपलेबाजी के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रिजवी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी हैं।

Updated on: 28 Mar 2017, 10:57 PM

नई दिल्ली:

जमीन घपलेबाजी के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रिजवी पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी हैं।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सरकार के इकलौता मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा के इशारे पर हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। रिजवी के खिलाफ धारा 420, 409, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनपर कानपुर के स्वरुप नगर में शिया वक्फ बोर्ड की जमीन में गड़बड़ी का आरोप है।

वसीम रिजवी को आजम खान ने ही शिया वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनवाया था।