logo-image

बाबरी विध्वंस केस: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि धरती की कोई ताकत अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण को नहीं रोक पाएगी।

Updated on: 30 May 2017, 02:40 PM

नई दिल्ली:

सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता-लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और 3 अन्य को जमानत दे दी। वहीं एक बार फिर बीजेपी नेता ने राम मंदिर बनाने की मांग शुरू कर दी है।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, 'मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैं सौभाग्यशाली हूं। धरती की कोई ताकत अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण को नहीं रोक पाएगी।'

उन्नाव से सांसद साक्षी ने कहा, 'अब इस बारे में और बहस नहीं होनी चाहिए, क्योंकि जिन्होंने राममंदिर का विरोध किया था, आज वही रामभक्त हो गए हैं। मुसलमान खुद इसके लिए (राममंदिर के लिए) आगे आ रहे हैं।'

और पढ़ें: बाबरी मस्जिद मामले में पेशी से पहले बोली उमा भारती, 'मैं अपराधी नहीं'

साक्षी महराज बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी नहीं हैं। हालांकि वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद थे।

और पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी, उमा और जोशी को जमानत