logo-image

आतंकी हमले की आशंका के बाद राम नगरी अयोध्या हाईअलर्ट पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सभी आने वाले ट्रेनों और बसों की तलाशी ली जा रही है और होटल, लॉज और गेस्ट हाऊस पर नजर रखी जा रही है.

Updated on: 14 Jun 2019, 04:35 PM

नई दिल्ली:

सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में संभावित आतंकी हमले को लेकर एक खुफिया जानकारी दी है. जिसके बाद इस धार्मिक शहर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. सभी आने वाले ट्रेनों और बसों की तलाशी ली जा रही है और होटल, लॉज और गेस्ट हाऊस पर नजर रखी जा रही है. शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी में बताया गया है कि आतंकवादी नेपाल से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद को ससुर ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया

अधिकारियों ने कहा, 'हम उच्च सुरक्षा उपाय कर रहे हैं क्योंकि अयोध्या में 2005 में हुए आतंकी हमले के मामले में फैसला 18 जून को सुनाया जाने वाला है.' बता दें कि 5 जून 2005 को अयोध्या में एक आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया था और सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया था. मामले में चार कश्मीरी आतंकवादियों को पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें- पड़ोसी की दबंगई के चलते गांव छोड़ने को मजबूर फौजी का परिवार, आए दिन मिल रही हैं धमकियां

गौरतलब है कि इस बीच अयोध्या में तीन बड़े नेता दौरा करने वाले हैं. आज सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का अयोध्या दौरा पर हैं, जबकि 15 जून को डिप्टी सीएम केशव मौर्या यहां पहुंचेंगे. इसके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपने 18 सांसदों के साथ 16 जून को अयोध्या आने वाले हैं. ऐसे में इन तीनों अहम दौरों को लेकर भी शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

यह वीडियो देखें-