Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में VIP प्रोटोकॉल रद्द, भीड़ को नियंत्रण करने का प्लान बनाया

महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 26 फरवरी को नो व्हीकल जोन बनाया गया है. प्रयागराज में किसी तरह का जुलूस या शिव बारात नहीं निकल पाएगी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
62.31 Crores dip in Holy Ganga so far new world record today in Mahakumbh 2025

mahakhumbh( social media)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना बनी हुई है. महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को महाकुंभ का आखिरी स्नान होगा. ऐसे में भीड़ बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान प्रयागराज शहर में भीड़ को संभालने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. भीड़ को देखते हुए वीआईपी प्रोटोकॉल को रद्द कर दिया गया है. स्ननान को लेकर तीन जोन की व्यवस्था तैयार की गई है. इस व्यवस्था में श्रद्धालु किसी भी जोन में स्ननान कर सकते हैं. 

Advertisment

इस दौरान महाकुंभ नगर प्रशासन और प्रयागराज जिला प्रशासन ने शहर के सभी शिव मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधकों के संग बैठक की. इसमें तय हुआ है कि शहर में महाशिवरात्रि के मौके पर किसी तरह जुलूस या शिव बारात को ​निकाला नहीं जाएगा. शिव मंदिर के आसपास भीड़ को नियंत्रण करने का प्रयास रहेगा. 

पूरा शहर नो व्हीकल जोन

पुलिस और प्रशासन ने महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जो बनाने का ऐलान किया है. आपको  बता दें कि महाकुंभ नगर से लेकर प्रयागराज शहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने  वाली है. इस दौरान विभिन्न राज्यों से भीड़ स्ननान करने के लिए संगम पहुंच रही है. बड़ी संख्या में वाहन महाकुंभ की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे हालात में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लानिंग की गई है. भगदड़ या धक्का-मुक्की के हालात न उत्पन्न हों इसे लिए भीड़ को विभिन्न जोन के तहत बांटा जा रहा है. महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, अंतिम स्नान होने के कारण शिवरात्रि पर 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां पर पहुंच सकते हैं. 

सेक्टर क्रॉस करने की अनुमति नहीं होगी

पुलिस के अनुसार, जिस जोन में श्रद्धालुओं का आना होगा, वहीं पर स्ननान कराया जाएगा. पांटून पुल को लेकर सेक्टोरिटी सिस्टम लागू किया गया है. इस सिस्टम के तहत जिस सेक्टर में होगा. किसी को भी सेक्टर क्रॉस करने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh: अब तक 62.31 करोड़ लोगों ने गंगा में किया स्नान, आज बनेगा एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड; सोमवार को आएंगे 34 VVIP

Mahakumbh 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025 Latest News
      
Advertisment