PM Modi Maha Kumbh Visit: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार को महाकुंभ में पहुंचेंगे. जहां वह संगम घाट पर पवित्र स्नान करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और एसपीजी ने महाकुंभ मेले में मोर्चा संभाल लिया है. पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे के चलते एयर, वॉटर फ्लीट और रोड फ्लीट ने भी रिहर्सल किया. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
38 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया संगम में स्नान
बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत हुई थी. जो 26 फरवरी तक चलेगा. सरकार ने अनुमान के मुताबिक, इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे, लेकिन मंगलवार (4 फरवरी) तक ही 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होकर संगम में डुबकी लगा चुके हैं. ऐसे में 26 फरवरी तक ये आंकड़ा 40 करोड़ से काफी ऊपर निकल जाएंगे. मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे और सीएम योगी के साथ संगम में पवित्र स्नान किया.
गृह मंत्री शाह समेत कई मंत्री लगा चुके हैं संगम में डुबकी
बता दें कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इनके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी महाकुंभ में शामिल होकर संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सीएम योगी समेत तमाम राजनेता भी संगम में महाकुंभ के दौरान आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
ये है पीएम मोदी की महाकुंभ यात्रा का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10:05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वह 10:10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. जहां से सुबह 10:45 बजे पीएम मोदी अरेल घाट पहुंचेंगे. उसके बाद 10:50 बजे वह अरेल घाट से नाव द्वारा महाकुंभ जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक का समय आरक्षित किया गया है. 11:45 बजे पीएम मोदी नाव में सवार होकर अरेल घाट लौटेंगे. उसके बाद डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. जहां से वह प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के रवाना होंगे.