Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 15वां दिन है. इन 15 दिनों में 11 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह भी सोमवार को कुंभ नगरी पहुंचे. जहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया. शाह के साथ कई साधु-संतों ने भी संगम में डुबकी लगाई. बता दें कि महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे शाह प्रयागराज में करीब सात घंटे रुकेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर अपने कई मंत्रियों के साथ स्वागत किया.
अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे शाह
अपने प्रयागराज दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह संगम में पवित्र स्नान के बाद अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके बाद शाह सभी शंकराचार्यों से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भी मिलेंगे. कुंभनगर में शाह जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग भोजन करेंगे और उसके बाद शाम करीब 6:50 बजे बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी विमानों को नहीं दी प्रवेश की इजाजत तो ट्रंप ने की कोलंबिया पर सख्ती, लगाया 25 फीसदी आपातकालीन टैरिफ
गृहमंत्री शाह ने एक्स पर दी महाकुंभ जाने की जानकारी
महाकुंभ में जाने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने खुद ही जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है. मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं.'
ये भी पढ़ें: 27 January 2025 Ka Rashifal: तुला समेत इन 5 राशि के जातकों की आज चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!
अगले महीने की 26 तारीख तक चलेगा महाकुंभ
गृहमंत्री अमित शाह संगम नगरी में महाकुंभ मेले के दौरान पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से भी मिल सकते हैं. इस दौरान सीएम योगी भी शाह के साथ नजर आएंगे. बता दें कि 144 साल बाद हो रहा महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था. जो 26 फरवरी तक चलेगा. इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.