Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा के मौके पर पांचवां अमृत स्नान किया जा रहा है. जिसके लिए सुबह से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि आज भी करोड़ों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर सकते हैं. महाकुंभ के अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक, बुधवार को 'माघी पूर्णिमा' का स्नान है, जिसके चलते महाकुंभ में अप्रत्याशित भीड़ आई है. उन्होंने कहा कि भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. जिसके लिए सभी तैयारियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि स्नान पूरे दिन चलेगा.
2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा सकते हैं संगम में डुबकी
माघी पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार रात 10 बजे तक ही 1.43 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. अब आज यानी बुधवार को भी माघी पूर्णिमा के अवसर पर दिनभर संगम घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. मेला प्रशासन की मानें तो माघी पूर्णिमा के मौके पर 2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर सकते हैं.
सीएम योगी खुद कर रहे हैं महाकुंभ की मॉनिटरिंग
महाकुंभ के दौरान वैसे तो सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन विशेष मौकों पर स्नान के दौरान महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. भीड़ को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर एक दिन पहले ही रोक लगा दी गई. इसके साथ ही प्रयागराज शहर को भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. सिर्फ आपात सेवा और आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को ही चलने की अनुमति है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
शाम 7.22 बजे तक कर सकेंगे महास्नान
पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ मंगलवार (11 फरवरी) को शाम 6.55 बजे हुआ. इस दौरान श्रद्धालु संगम में बुधवार (12 फरवरी) शाम 7.22 बजे तक महास्नान कर सकेंगे. इस महास्नान के दौरान 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है. इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से 25 क्विंटल पुष्प बरसाए जाएंगे. माघी पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में 15 जिलों के डीएम, 20 आईएएस और 85 पीसीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.