'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?
मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक: विष्णु मांचू
एथलेटिक क्लब और बार्सिलोना के बीच निको विलियम्स को लेकर बढ़ा टकराव
SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ गया नया मोड़, जानें जज के सामने कैसे उलटा पड़ गया मामला
Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगला आरती
सुबह बासी मुंह 'सर्व रोग निवारिणी' और 'विष्णुप्रिया' के सेवन से लाभ तय
क्लब वर्ल्ड कप : मैनचेस्टर सिटी ने जुवेंटस को हराकर ग्रुप स्टेज में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया
15 साल से भारत में डेरा, पहचान बदली, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया; दिल्ली में गिरफ्तार बांग्लादेशी को लेकर खुलासा

"भारत सुरक्षित तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा", महाकुंभ में बोले CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ को सभी के लिए सौभाग्य बताया. सीएम योगी ने कहा कि इंडोनेशिया के लोग भी भगवान राम को अपना पूर्वज बताते हैं.

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ को सभी के लिए सौभाग्य बताया. सीएम योगी ने कहा कि इंडोनेशिया के लोग भी भगवान राम को अपना पूर्वज बताते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
cm yogi on maha kumbh

महाकुंभ और सनातक पर सीएम योगी का बड़ा बयान Photograph: (X@CMYogi)

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ और सनातन को लेकर कहा कि, "ये हम सबका सौभाग्य है कि इस महाकुंभ के आयोजक के साथ हमें साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है. सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी बार-बार करते हैं कि ये सदी भारत की सदी है, भारत की सदी का मतलब हर एक क्षेत्र में भारत को विकास की बुलंदियों को छूना है. लेकिन हर एक क्षेत्र में कोई देश उन बुलंदियों को तब छुएगा जब उस देश के उस क्षेत्र से जुड़े हुए प्रतिनिधि अपने दायित्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें."

Advertisment

'दुनिया में सद्भाव के दम पर पहुंचा सनातन धर्म'

सीएम योगी ने कहा कि, जो" राजनीतिक क्षेत्र में वो राजनीतिक क्षेत्र में अपना काम कर रहे हैं, सेना सीमा पर अपना काम कर रही है. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हर कोई अपना-अपना काम कर रहा है, धार्मिक जगत से जुड़े पूज्य संतों का दायित्व भी तो यही बनता है और वो यहीं कर रहे हैं. भारत की सनातक धर्म की संस्कृति दुनिया के दम पर पहुंची तलवार के दम पर नहीं अपने सद्भाव के दम पर पहुंची."

ये भी पढ़ें: अमेरिका में अप्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की सख्सी से बढ़ी भारतीय छात्रों की चिंता, छोड़ने लगे पार्ट टाइम नौकरी

इंडोनेशिया के लोग राम को मानते हैं अपना पूर्वज- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि, "पूर्व एशिया के देशों में आप जहां भी जाएंगे जहां भी सनातन धर्म पहुंचा है भारत की सनातक संस्कृति पहुंची है वहां पर उन्होंने कार्य से अपने व्यवहार से बार-बार भारत के मूल्यों और आदर्शों ने वहां के समुदाय को आकर्षित किया है. सनातन धर्म के मूल्यों से जोड़ने का काम किया है. आज दुनिया के तमाम ऐसे देश हैं जो अहिंदू होने के बाद भी राम की, पुत्र की स्थापित परंपरा को स्वीकार किया है और बड़े गौरव के साथ उस परंपरा के साथ जुड़ने में अपने आप को गौरवान्वित समझते हैं."

ये भी पढ़ें: ‘पहले समझाएं फिर जब्त कर लें’, मस्जिदों के लाउडस्पीकर मामले में बॉम्बे HC की टिप्पणी, कहा- नॉइज पॉल्युशन बहुत खतरनाक

कुंभ के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "आप इंडोनेशिया में चले जाइए, उनसे पूछिए कि आपका पूर्वज कौन है तो वे कहेंगे राम हमारे पूर्वज हैं कंबोडिया में चले जाइए, लाओस में चले जाइए थाईलैंड में चले जाइए पूछेंगे कौन हैं तो लोग कहेंगे कि हमारे पूर्वज तो महात्मा बुद्ध थे, वे बुद्ध के साथ अपना संपर्क संवाद बनाते हैं. आप दुनिया के अंदर किसी भी देश में जाइए वे भारत के साथ किसी न किसी रूप में भारत के साथ जुड़ते हुए दिखाई देते हैं."

ये भी पढ़ें: Gallantry Awards: वीरता पुरस्कार का हुआ ऐलान, 942 जवानों को मिलेगा अवॉर्ड

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "पीएम भी कहते हैं कुंभ का संदेश यही है कि एकता से ही देश अखंड रहेगा. भारत सुरक्षित रहेगा तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा. अगर भारत पर संकट आएगा तो वो संकट सनातन धर्म पर आएगा और अगर सनातन धर्म के ऊपर संकट आएगा तो फिर भारत में कोई संप्रदाय अपने आपको सुरक्षित महसूस न करे. संकट की नौबत आने न पाए, एकता का संदेश जरूरी है."

Yogi Adityanath CM Yogi Maha Kumbh 2025 Kab Hai Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh 2025 dates
      
Advertisment