logo-image

योगी 'राज' में खाकी पर चौतरफा कहर, राज्य में पुलिस पर हो रहे हमले

मेरठ में बीजेपी नेता संजय त्यागी और उनके बेटे ने पुलिस के साथ मारपीट की।

Updated on: 09 Apr 2017, 02:51 PM

यूपी:

यूपी का मुख्यमंत्री बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए। एक तरफ उन्होंने अधिकारियों पर सख्ती की तो दूसरी तरफ मनचलों को पकड़ने के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन किया। लेकिन इन सब के बीच पुलिस पर चौतरफा कहर ढाया जा रहा है।

मेरठ में बीजेपी नेता संजय त्यागी और उनके बेटे ने पुलिस के साथ मारपीट की। यही नहीं, वर्दी तक उतरवाने की धमकी दी। दरअसल, पुलिस ने संजय त्यागी के बेटे अंकित को कार में लगा हूटर उतारने को कहा था। बस इसके बाद सभी को सत्ता का नशा देखने को मिल गया।

ये भी पढ़ें: मेरठ में बीजेपी नेता और पुलिस के बीच झड़प, जमकर हुआ बवाल (Video)

वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ़ में बदमाशों ने एक सिपाही को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक, एक अपराधी इरशाद अली की हिस्ट्रीशीट खुलनी थी, जिसकी जानकारी लेने के लिए सिपाही आरोपी के घर गया था। वहां से लौटते वक्त इरशाद ने अपने साथियों के साथ पहले मारपीट की। इसके बाद सिपाही को गोली मार दी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता राजा सिंह का विवादास्पद बयान, जो राम मंदिर का विरोध करेगा उसका सर कलम कर दिया जायेगा

रामपुर में गोवध आरोपियों को छुडाने के लिए पुलिस पर हमला किया गया। दरअसल, चौकी पुलिस ने घर पर छापा मारकर जानवर काट रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन दोनों को चौकी ले जाते वक्त वहां मौजूद महिलाओं ने डंडे और धारदार हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया।

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)