logo-image

यूपी चुनाव 2017: राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस से गठबंधन कर अत्महत्या की है सपा ने

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सपा ने आत्म हत्या कर ली है।

Updated on: 04 Feb 2017, 05:36 PM

नई दिल्ली:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सपा ने आत्म हत्या कर ली है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी इस समय डिप्रेशन में चली गई है। 

उत्तर प्रदेश चुनावों के लिये फतेहाबाद में रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव से सवाल किया कि जो पार्टी चार महीने पहले खाट पकड़ चुकी थी उससे समझौता कर रहे हो।

उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाया और कहा, "एसपी के मुखिया से कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार रहने के कारण ही उत्तर प्रदेश में ग्रहण लग गया है। यही वजह है कि अच्छे दिन यहां नहीं दिखाई दे रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कहा, राहुल और अखिलेश नहीं कर सकते यूपी का विकास, राज्य में कानून व्यवस्था खराब

अखखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा की आलोचना करते हुए कहा था कि देश में अच्छे दिन का वादा करने के ढाई साल बाद भी देश में अच्छे दिन नहीं दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की भी चर्चा की और कहा कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान की ज़मीन जाकर सेना के जवानों ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: मायावती ने बीजेपी पर बोला हमला, बीजेपी ने अपने चहेते पूंजीपतियों को धनवान बनाया