logo-image

यूपी चुनाव: पीएम मोदी और अखिलेश ने की मतदान की अपील, प्रदेश की 73 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Updated on: 11 Feb 2017, 11:32 AM

highlights

  • पीएम मोदी और अखिलेश यादव ने मतदान में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है
  • उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के तहत 73 सीटों पर मतदान हो रहा है

New Delhi:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

मोदी ने ट्वीट किया, 'आज (शनिवार) उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और भारी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।'

अखिलेश यादव ने भी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश के विकास का हिस्सा बनें। विकास के लिए वोट करें।' उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए दो करोड़ से अधिक योग्य मतदाता हैं। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: बिसाहड़ा में विकास नहीं, अखलाक है मुद्दा