logo-image

यूपी में बनेगा महागठबंधन? समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आरएलडी साथ लड़ेगी चुनाव

कांग्रेस ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश चुनावों के लिये गठबंधन करने के लिये तैयार है।

Updated on: 17 Jan 2017, 09:50 PM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के चिन्ह साइकिल पर चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। कांग्रेस ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश चुनावों के लिये गठबंधन करने के लिये तैयार है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन अखिलेश यादव के नेतृत्व में होगा। 

अखिलेश यादव ने लखनऊ में गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसके लिये एक-दो दिन इंतज़ार करना पड़ेगा। 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदार शीला दीक्षित ने भी कहा है कि उनकी पार्टी गठबंधन के लिये तैयार है और इस संबंध में जल्द ही फैसला हो जाएगा।

इससे पहले दोनों दलों ने गठबबंधन को लेकर संकेत दिये थे। अब दोनों ही दलों की तरफ से गठबंधन की पुष्टि की गई है। ऐसे में सिर्फ गठबंधन की औपचारिकता रह गई है और सीटों को लेकर चर्चा की जानी है।  

लाइव अपडेट्स: 

लखनऊ में अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, किरण मय नंदा के बीच बैठक जारी

# मुलायम सिंह यादव ने 38 प्रत्याशियों की सूची सौंपी अखिलेश को

# शिवपाल सिंह यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव

# शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव यशवंत नगर से लड़ेंगे चुनाव

# ओमप्रकाश सिंह ,नारद यादव से लेकर सदाब फ़ातिमा तक का नाम दिया मुलायम सिंह यादव ने

# मुलायम सिंह यादव कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे मैदान में

# मुलायम सिंह यादव संरक्षक के तौर पर मुलायम सिंह यादव अंतिम मुहर लगाएँगे 

# सपा और कांग्रेस के गठबंधन से उत्तर प्रदेश का भला होगा, हाई-कमान जैसा कहेंगी वैसा ही करूंगी: शीला दीक्षित, यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदार

# अगर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ तो मैं मुख्यमंत्री पद की अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगी: शीला दीक्षित, यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदार

# गठबंधन का नेतृत्व अखिलेश यादव करेंगे: गुलाम नबी आज़ाद, नेता कांग्रेस 

#फिलहाल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर बात हो रही है, बाद में दूसरे दलों के साथ महागठबंधन पर चर्चा की जाएगी: गुलाम नबी आज़ाद, नेता कांग्रेस 

# कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन होगा लेकिन बाकी की औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएगी: गुलाम नबी आज़ाद, नेता कांग्रेस 

# कांग्रेस के साथ गठबंधन पर फैसला एक-दो दिन में हो जाएगा: अखिलेश यादव