logo-image

तीन तलाक पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं मोदी, अखिलेश और कांग्रेस को तीन तलाक बोल चुका हूं'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के तीन तलाक पर प्रतिबंध को लेकर दिए गए बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो भी तीन तलाक बोल चुके हैं। जिसमें से एक तलाक मोदी को, एक अखिलेश को, एक तलाक कांग्रेस को है।

Updated on: 06 Feb 2017, 08:48 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के तीन तलाक पर प्रतिबंध को लेकर दिए गए बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो भी तीन तलाक बोल चुके हैं। जिसमें से एक तलाक मोदी को, एक अखिलेश को, एक तलाक कांग्रेस को है।

ओवैसी तीन तलाक के समर्थक हैं और उन्होंने पिछले दिनों तमिलनाडु में जलीकट्टू के आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा था कि तीन तलाक के मुद्दे पर भी देश के सभी मुसलमानों को एकजुट हो जाना चाहिए।

जब रविशंकर प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष ओवैसी ने सोमवार को कहा, "बोल दिए न हम तीन तलाक। एक तलाक मोदी को, एक अखिलेश को और एक कांग्रेस को।"

शनिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार यूपी विधानसभा चुनावों के बाद ट्रिपल तलाक के प्रतिबंध को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार 'समाज की कुरीतियों' को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और मामला धर्म से नहीं है, महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: मायावती ने कहा, बीजेपी में सीएम घोषित करने की हिम्मत नहीं

तीन तलाक के मुद्दे पर विवाद चल रहा है। राजनीतिक दलों के साथ ही मुसलिम संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं।

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के बयान पर सीपीआई के नेता डी राजा ने आलोचना की और कहा कि इस बयान को चुनाव आयोग संज्ञान में ले। उन्होंने आरोप लगाया कि रवि शंकर प्रसाद उत्तर प्रदेश चुनावों को देखते हुए तीन तलाक के मुद्दे को उठा रहे हैं।

सीपीआई के राज्यसभा सदस्य डी राजा ने कहा, "यह काफी गंभीर मामला है, क्योंकि वह देश के कानून मंत्री हैंऔर वे इस समय इस मुद्दे को उठा रहे हैं... इसका समय महत्वपूर्ण है, आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें: मान गए मुलायम, सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

रविशंकर के बयान पर उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग को संज्ञान लेना है... मैं पूछ रहा हूं कि चुनाव आयोग क्या करने जा रहा है?"