उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गाजीपुर, 25 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 13 साल की मासूम लड़की के बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।

बच्ची के साथ बलात्कार की बात पता चलने के बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे। उनका आरोप है कि पहले पुलिस मामला दर्ज करने से इनकार करती रही। जब परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी, तब मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता की तहरीर को बदलवाने के बाद बिरनो पुलिस ने मामला दर्ज कर देर शाम आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।

तहरीर के मुताबिक, गाजीपुर के बिरनो थाना के एक गांव में अपनी एक महिला मित्र के सहयोग से आरोपी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसकी महिला मित्र उस मासूम को बुलाकर अपने घर लाई और घर के ही एक कमरे में पहले से मौजूद युवक के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद युवक उस मासूम के साथ पूरी रात दुष्कर्म करता रहा और बाद में उसका वीडियो भी बना लिया। मासूम इस घटना के बारे में किसी को न बताए इसके लिए वह काफी दिनों से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बना रहा था।

जब पीड़िता ने अपनी आपबीती माता-पिता को बताई, तो माता-पिता मामले को पुलिस के सामने ले गए और दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस उन्हें कई घंटे तक थाने पर बैठाए रही और मुकदमा दर्ज नहीं किया।

पीड़ित माता-पिता ने जब पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी, तब दो युवकों की जगह एक युवक और उसकी महिला मित्र को मामले में नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

--आईएएनएस

पीएके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment