क्या आप भी AI के जरिए लाखों रुपये कमाना चाहते हैं, अगर हां तो यह खबर आपके काम की है. हमने खबर में बताया है कि आप घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं.
आज लाखों लोग घर बैठे सिर्फ मोबाइल और लैपटॉप से अच्छी कमाई कर रहे हैं. बड़ा सवाल यह है कि यह संभव कैसे हो रहा है? इसका जवाब है AI यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस.
आज YouTube, Instagram और Blogging की दुनिया में AI सबसे बड़ा हथियार बन चुका है. लोग स्क्रिप्ट लिखवा रहे हैं, थंबनेल बनवा रहे हैं और वॉइसओवर तक AI से तैयार हो रहे हैं. यानी अगर कैमरा या एडिटिंग का स्किल नहीं है, तब भी आसानी से फेसलेस वीडियो चैनल शुरू किया जा सकता है।
दूसरा बड़ा रास्ता है फ्रीलांसिंग
Fiverr, Upwork और Freelancer जैसी साइट्स पर हज़ारों लोग AI टूल्स की मदद से कंटेंट राइटिंग, लोगो डिजाइन, रिज़्यूमे बनाने और रिपोर्ट तैयार करने जैसी सर्विस बेचकर पैसे कमा रहे हैं. सिर्फ बेसिक इंग्लिश जानने वाले भी ChatGPT जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर क्लाइंट्स के लिए ईमेल, ब्लॉग और सोशल मीडिया पोस्ट बना रहे हैं.
तीसरा तरीका है डिजिटल प्रोडक्ट और बिज़नेस
AI से eBooks तैयार की जा सकती हैं, ऑनलाइन कोर्स बनाए जा सकते हैं और बच्चों की स्टोरी बुक्स या टेम्पलेट्स बनाकर ऑनलाइन बेचे जा सकते हैं. छोटे बिज़नेस जैसे रेस्टोरेंट, बुटीक और कोचिंग सेंटर भी मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका सीधा असर उनकी कमाई पर दिख रहा है.
कंपनियों ने भी बदला अपना तरीका
सिर्फ बिज़नेस ही नहीं, जॉब मार्केट भी तेजी से बदल रहा है। कंपनियों को अब Prompt Engineer, Data Analyst और AI Trainer जैसे नए रोल्स में लोगों की ज़रूरत है. आने वाले सालों में जिनके पास AI स्किल होगी, उनकी वैल्यू कई गुना बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, भारत पर बढ़ाए गए टैरिफ पर बड़ी लड़ाई