Housing Scheme: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, 973 प्लॉटों की बिक्री शुरू करने वाला है YEIDA

Housing Scheme: यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय मांग बढ़ रही है. इस मांग को देखते हुए YEIDA आवासीय प्लॉट लॉन्च करने वाला है. पढ़ें पूरी खबर…

Housing Scheme: यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवासीय मांग बढ़ रही है. इस मांग को देखते हुए YEIDA आवासीय प्लॉट लॉन्च करने वाला है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
YEIDA Set to launch Housing Scheme near Noida International Airport

Noida International Airport (FreePik)

Housing Scheme: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जनवरी 2026 में एक नई आवासीय योजना लॉन्च करने वाला है. नोएडा इंटरनेशनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास बढ़ती आवासीय मांग को ध्यान में रखते हुए ये योजना शुरू होने वाली है. उम्मीद है कि फरवरी 2026 से एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा, इससे रियल एस्टेट गतिविधियों में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी. प्राधिकरण की मानें तो, UPRERA में रजिस्टर्ड होते ही योजना लॉन्च कर दी जाएगी. इस अनुमति के बाद YEIDA औपचारिक रूप से स्कीम की घोषणा करेगा. 

Advertisment

Housing Scheme: कितने और किस आकार के प्लॉट उपलब्ध?

योजना के तहत, 973 आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे. इसका साइज 162 से 290 वर्ग मीटर के बीच होगी. वितरण इस प्रकार है- 

  1. 162 sqm के 476 प्लॉट
  2. 183 sqm के 4 प्लॉट
  3. 184 sqm के 4 प्लॉट
  4. 200 sqm के 481 प्लॉट
  5. 223 sqm के 6 प्लॉट
  6. 290 sqm के 2 प्लॉट

प्लॉट का प्राइस करीब 35,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है. प्लॉट सेक्टर 15C, 18 और 24A में होंगे, ये एयरपोर्ट से बहुत ही करीब है. 

Housing Scheme: आवेदन कैसे करें?

आवेदकों को प्लॉट की कुल लागत का 10% रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. उनके नाम इसके बाद लकी ड्रॉ में शामिल किए जाएंगे. परिणाम घोषित होने के बाद आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे. YEIDA इसके बाद एक महीने की रजिस्ट्रेशन विंडो देगा.

Housing Scheme: किसके लिए कितनी आरक्षण व्यवस्था?

योजना में स्थानीय लोगों का खास ध्यान रखा जाएगा…

  1. 17.5% प्लॉट उन किसानों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा, जिनकी भूमि अधिग्रहित हुई है.
  2. 5% प्लॉट YEIDA क्षेत्र में ऑपरेशनल यूनिट वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए सुरक्षित रखी जाएगी. 
  3. बाकी के 77.5% प्लॉट आम जनता के लिए होंगे.

Housing Scheme: रियल एस्टेट पर प्रभाव

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वजह से यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास की संपत्ति की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पिछले साढ़ें पांच वर्षों में फ्लैट की कीमतों में 158% और प्लॉट के मूल्यों में 536% तक की बढ़ोतरी हुई है. YEIDA के CEO आर.के. सिंह का कहना है कि स्कीम से जुड़ी सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी. एयरपोर्ट परियोजना एक बार पूरी हो जाएगी, जिसके बाद क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियां तेड हो जाएंगी. आवासीय योजना न सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि निवेशकों के लिए आकर्षित अवसर है. 

Noida International Airport YEIDA Flats Scheme
Advertisment