/newsnation/media/media_files/2024/12/15/NnsjPla1Dl6bmNimoR4v.png)
सोशल मीडिया पर एक यूजर बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है और उसका कारण वह खुद ही है.एक यूजर ने रेलवे को घेरने के लिए IRCTC को 'एक्स' पर टैग करते हुए लिखा कि आपकी वेबसाइट पर अश्लील एड आते हैं. सबूत के तौर पर उसने प्रिंट शॉट भी अटैच कर दिया. उसने ये टैगिंग न सिर्फ आईआरसीटीसी बल्कि रेल मंत्रालय और रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी टैग कर दिया.
अब बारी रेलवे की थी. इंडियन रेलवे सेवा ने इस मामले में यूजर आनंद कुमार को जवाब दिया. जवाब में रेलवे ने लिखा 'आईआरसीटीसी विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल के विज्ञापन सेवा उपकरण एडीएक्स का उपयोग करता है. ये विज्ञापन यूजर को टारगेट करने के लिए कुकीज का इस्तेमाल करते हैं. यूजर की हिस्ट्री और ब्राउज पर सर्च करने के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं. आपसे हमारा अनुरोध है कि कृपया ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए सभी ब्राउजर कुकीज और हिस्ट्री को तुरंत ही डिलीट करें.'
Bro dug his own grave !!!! pic.twitter.com/EgRY1a5Pfv
— Rishi Bagree (@rishibagree) December 13, 2024
यूजर्स ने किए मजे लेने वाले कमेंट
इस जवाब के बाद न सिर्फ उस यूजर बल्कि अन्य यूजर भी हक्के-बक्के रह गए. यह गलती तो जाने-अनजाने सभी कर ही रहे हैं. अब यूजर को ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें एक ने लिखा कि भाई अपने ही दांव फंसकर रह गया. एक दूसरे ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा कि ज्यादा चापलूस बनने में खुद का भंडारा हो गया. अब सारी दुनिया को पता चल गया कि भाई को मोबाइल पर क्या देखना पसंद है.
अश्लील सामग्री देखेंगे तो अश्लील ही आएंगे एड
इस मामले में लोगों के मतलब की यह जानकारी है कि आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर जिस तरह की चीज देखते हैं, वह आपकी वेब ब्राउजिंग हिस्ट्री में सेव हो जाते हैं. यानी आप यदि एजुकेशन के वीडियो देखते हैं तो आपके सामने एजुकेशन के एड आएंगे. यदि आप वल्गर कॉन्टेंट देखते हैं तो फिर एड में वल्गर कॉन्टेंट ही आएगा क्योंकि गूगल को लगेगा कि आपको यही ज्यादा पसंद है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us