द‍िल्‍ली में मह‍िलाओं को म‍िलेंगे हर महीने हजार रुपये, जानें कब से 2100 रुपए देगी सरकार

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही हर घर में जाकर मह‍िलाओं का रज‍िस्‍ट्रेशन करेंगे और उन्‍हें रज‍िस्‍ट्रेशन कार्ड देंगे. जो मह‍िलाएं रज‍िस्‍ट्रेशन करा लेंगी, उनके खाते में पैसे आ जाएंगे. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
kejriwal

Utility News: मध्‍य प्रदेश में लाड़ली बहन योजना ने चुनावों में मास्‍टरस्‍ट्रोक क्‍या लगाया, हर राज्‍य इसके प्रभाव का कायल हो गया है. अब देश की राजधानी द‍िल्‍ली भी इससे अछूती नहीं है और यहां भी अब मह‍िलाओं को चुनाव से पहले एक हजार रुपये और चुनाव के बाद 2100 रुपये देने के ल‍िए प्रोसेस शुरू कर चुकी है. 

Advertisment

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इसी साल बजट सत्र में दिल्ली की तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने महिलाओं के लिए नई स्कीम का ऐलान किया था जो क‍ि अब लागू होने जा रही है. देश के कई राज्‍यों में यह स्‍कीम तो चल रही है, अब द‍िल्‍ली भी उसमें शाम‍िल हो गई है.  

घर-घर जाकर होगा रज‍िस्‍ट्रेशन 

इस योजना और इसमें शाम‍िल होने की जानकारी देने खुद अरव‍िंद केजरीवाल आगे आए. 13 द‍िसंबर से द‍िल्‍ली में मह‍िलाओं के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अभी तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही हर घर में जाकर मह‍िलाओं का रज‍िस्‍ट्रेशन करेंगे और उन्‍हें रज‍िस्‍ट्रेशन कार्ड देंगे. जो मह‍िलाएं रज‍िस्‍ट्रेशन करा लेंगी, उनके खाते में पैसे आ जाएंगे. क्‍या यह रज‍िस्‍ट्रेशन ऑनलाइन होंंगे या नहीं, इसपर अभी कोई बात नहीं हुई.  

कब तक म‍िलेंगे 2100 रुपये 

इस बारे में अरविंद केजरीवाल ने योजना से जुड़ा एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन 2100 रुपये के ल‍िए होगा. चुनाव के बाद महिलाओं को योजना में 1000 रुपये की बजाए 2100 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि चुनाव से पहले महिलाओं को 1000 रुपये मिलने का ही अनुमान है. योजना में दिल्ली की 18 साल से लेकर 60 साल की उम्र तक की महिलाओं को नए साल का यह ग‍िफ्ट म‍िल सकता है. 

latest utility news today Delhi News utility news today utility hindi news Utilities news utility news News Utility News Latest News utility news utility news in hindi काम की खबर Latest Utility काम की बात Latest Utility News states-news Delhi news in hindi Utilities utility latest news Latest Delhi News in Hindi Delhi News Alert Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni AAP Delhi news latest aam aadmi party utiliyt news Aam Aadmi Party AAP
      
Advertisment