Winter Vacation: बच्चों की आई मौज, स्कूल-कॉलेजों ने सर्दियों की छुट्टियों का किया ऐलान, जानें कब खुलेंगे स्कूल

Winter Vacation: दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी बढ़ने की वजह से स्कूलों ने विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है, कई राज्यों ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.

Winter Vacation: दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी बढ़ने की वजह से स्कूलों ने विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है, कई राज्यों ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Winter Vacation

Winter Vacation Photograph: (Winter Vacation)

School Holidays:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाएं चल रही हैं. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान तेजी के साथ गिर रहा है, जिसके चलते सर्द हवाओं का दौर जारी है. इस क्रम में छात्रों का विटंर वेकेशन यानी सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार भी खत्म हो गया है. नॉर्थ इंडिया के कई राज्यों में स्कूलों ने विंटर वेकेशन के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. राजधानी दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों  में स्कूलों ने अपनी सर्दियों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. 

विंटर वेकेशन का ऐलान

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी 25 दिसंबर को भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश क्रिसमस के जश्न में डूबे होंगे. लेकिन कई राज्यों में स्कूलों ने क्रिसमस से पहले ही सर्दियों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट तैयार कर ली है. दिल्ली, यूपी और राजस्थान ने विंटर वेकेशन की लिस्ट आउट कर दी है. हालांकि मौसम को देखते हुए विंटर वेकेशन में बदलाव संभावित है. हालांकि सामन्य रूप से विंटर वेकेशन 7 जनवरी तक होती हैं, लेकिन सर्दियां बढ़ने की वजह से छुट्टियों को भी बढ़ा दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की सफेद चादर में लिपटा नजर आता है. यहां की राजधानी दिल्ली में तो फिर से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. 

इन शहरों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित

इसके अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर चलाया जा रहा है. दिल्ली की बात करें तो यहां के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन की घोषणा की है. इसके अलावा क्रिसमस जैसे पर्व भी स्कूलों की छुट्टियां रहेगी. राजस्थान की बात करें तो यहां राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को कल यानी 23 दिसंबर को आदेश जारी किया है. 

UP Winter Vacation 2024 School Holidays 2024 winter vacation Delhi Winter Vacation 2024 Winter Vacation in Delhi 2024 winter vacation in delhi schools 2024 School Holidays Winter Vacation in Rajasthan School Holidays List
Advertisment