क्या नौकरी छूटने के बाद भी मिलेगा PF पर ब्याज? EPFO के नियम जानिए

कई कर्मचारियों के मन में पीएम को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल रहते हैं,  जिसमें से एक यह है कि क्या नौकरी छूटने के बाद भी पीएफ पर ब्याज मिलता रहता है. दरअसल, कई लोगों का मानना है कि पीएफ पर ब्याज का पैसा तभी तक मिलता है, जब तक नौकरी चलती रहती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

कई कर्मचारियों के मन में पीएम को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल रहते हैं,  जिसमें से एक यह है कि क्या नौकरी छूटने के बाद भी पीएफ पर ब्याज मिलता रहता है. दरअसल, कई लोगों का मानना है कि पीएफ पर ब्याज का पैसा तभी तक मिलता है, जब तक नौकरी चलती रहती है.

अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपका पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड जरूर कटता होगा. कई बार तो कंपनी बदलने के साथ-साथ आपका पीएम खाता भी चेंज होता रहता है और उस पर लगातार ब्याज भी मिलता रहता है. लेकिन कई कर्मचारियों के मन में पीएम को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल रहते हैं,  जिसमें से एक यह है कि क्या नौकरी छूटने के बाद भी पीएफ पर ब्याज मिलता रहता है. दरअसल, कई लोगों का मानना है कि पीएफ पर ब्याज का पैसा तभी तक मिलता है, जब तक नौकरी चलती रहती है. लेकिन नौकरी जाने के बाद पीएम पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है. ऐसे में अगर आपके मन में भी पीएफ पर ब्याज को लेकर ऐसा ही सवाल है तो हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसको देखकर आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे. 

EPFO Interest Payment EPFO Interest update EPFO Interest Rate News EPFO Interest Credit epfo interest news EPFO Interest
Advertisment