प्लेन में फ्रंट, मिडिल या बैक जानें किस सीट पर सबसे ज्यादा है जान का खतरा

हवाई सफर करने वालों के लिए एक काम की कबर है. क्या आप भी विमान से सफर करने वाले हैं या कर रहे हैं तो जान लीजिए कि विमान की कौन सी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित है और कौन सी सीट सबसे ज्यादा खतरे में.

हवाई सफर करने वालों के लिए एक काम की कबर है. क्या आप भी विमान से सफर करने वाले हैं या कर रहे हैं तो जान लीजिए कि विमान की कौन सी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित है और कौन सी सीट सबसे ज्यादा खतरे में.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Most Dangerous Seat in Air plane

Big News: आप भी हवाई यात्रा करते हैं या फिर अपने किसी के लिए आप हवाई जहाज की टिकट बुकिंग करते हैं तो आपके लिए यह बहुत काम की खबर है. क्योंकि हवा में सफर के बीच भी कई बार एक्सीडेंट के चांस होते हैं. कई बार आपने प्लेन के क्रेश होने या फिर हादसे का शिकार होने की बात भी सुनी होगा. खास तौर पर जब कोहरे या धुंध के साथ बिगड़े मौसम का वक्त हवाई सफर के लिए काफी मुश्किल होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप भी जब प्लेन में टिकट बुक करते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि प्लेन में कौन सी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित है और कौनसी सीट सबसे ज्यादा खतरे में. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे प्लेन में किन सीटों को सबसे ज्यादा खतरे में माना गया है. 

Advertisment

आए दिन सामने आ रहे विमान हादसे

देश और दुनिया में आए दिन कोई न कोई विमान हादसे की जानकारी सामने आ जाती है. जो हर किसी को हिलाकर रख देती है. नए साल में बड़ी संख्या में लोग विमानों से सफर कर रहे हैं या फिर करने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि विमानों में सीट बुक करने के लिए कौन सी सीट आपके लिए सबसे ज्यादा सेफ है. 

सबसे सुरक्षित है प्लेन की ये सीट

प्लेन से सफर करने वाले भी बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि इसमें कौन सी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित है. दरअसल एक प्रसिद्ध पत्रिका के मुताबिक हादसे के दौरान पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के बचने की उम्मीद ज्यादा होती है बजाय सबसे आगे बैठे और बीच में बैठे यात्रियों के. 

प्लेन की सीटों में डेथ रेट क्या है

मैगजीन के मुताबिक प्लेन में सफर के दौरान डेथ रेट की बात की जाए तो सबसे आगे यानी फ्रंट रो पर मृत्यु दर 38 प्रतिशत है जबकि बीच में यानी मिडिल रो 39 प्रतिशत और पीछे यानी बैक रो में मृत्यु दर 32 फीसदी है. ये आंकड़े एविएशन डिजास्टर लॉ अमेरिका की ओर से जारी किए गए हैं. 

utility trending utility news Air Ticket traveling Latest Utility News latest utility news today Air tickets utility latest news utility hindi news Latest Utility Air Ticket Refunds Air Ticket Booking Book Air Tickets safest seat in plane
      
Advertisment