सर्दियों में भारत में घूमने के लिए बेस्ट 10 विंटर फेस्टिवल

10 Winter Festivals In India: कई लोग सर्दियों में विदेशों की सैर पर जाते हैं. लेकिन अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो सर्दियों में भारत घूमने के लिए आपके लिए बेस्ट रहेगा.

10 Winter Festivals In India: कई लोग सर्दियों में विदेशों की सैर पर जाते हैं. लेकिन अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो सर्दियों में भारत घूमने के लिए आपके लिए बेस्ट रहेगा.

author-image
Neha Singh
New Update
Winter Festivals

Winter Festivals

10 Winter Festivals In India: यूं तो समूचा भारत ही खूबसूरती की मिसाल है. यहां की सभी जगह और चीजें बहुत ही खास हैं. भारत में हर महीने कई त्योहार मनाए जाते हैं. लेकिन कुछ फेस्टिवल्स सर्दियों में होते हैं, जिनमें शामिल होकर आप लाइफटाइम न भूलने वाला एक्सपीरियंस जरूर फील करेंगे. कई लोग सर्दियों में विदेशों की सैर पर जाते हैं. लेकिन अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो सर्दियों में भारत घूमने के लिए आपके लिए बेस्ट रहेगा. इस देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरूणाचल प्रदेश तक ऐसे फेस्टिवल मनाए हैं जो देखने वालों के दिलों को छू जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के 10 विंटर फेस्टिवल के बारे में. 

नागालैंड हॉर्निबिल फेस्टिवल

Advertisment

अगर आप सर्दियों में विंटर फेस्टिवल जाने का प्लान बना रहे हैं तो नागालैंड के हॉर्निबिल फेस्टिवल जा सकते हैं. यह फेस्टिवल हर साल 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाता है. इसका नाम स्थानीय पक्षी हॉर्निबिल के नाम पर रखा गया है. इसमें नागालैंड के अलग-अलग जनजाति अपना जलवा बिखेरते हैं.

रण उत्सव

सर्दियों में अगर आप गुजरात को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो रण उत्सव जरूर जाएं. यह फेस्टिवल 1 दिसंबर से धोर्धो में मनाया जा रहा है. वहीं, रण उत्सव 28 फरवरी तक चलेगा. इसमें आपको रण ऑफ कछ के अलावा गुजरात के स्थानीय परंपराओं से रूबरू होने का मौका मिलता है.

मैग्नेटिक फील्ड्स फेस्टिवल

सर्दियों में आप मैग्नेटिक फील्ड्स फेस्टिवल जा सकते हैं. इस बार इसका 10वां संस्करण 6 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा. यह राजस्थान के अलसीसार में मनाया जाता है. 

जैसलमेर डीजर्ट फेस्टिवल

जैसलमेर डीजर्ट फेस्टिवल भी बेहद खास होता है. इसे मारू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. इस फेस्टिवल में 3 दिनों तक डांस, फॉल्क म्यूजिक, झूमर के अलावा कलबेलिया डांस देखने को मिलता है.

लोहरी

उत्तरी भारत के सबसे शानदार विंटर फेस्टिवल में एक लोहरी हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है. पंजाब के लोग ठंड के खात्मे और बड़े दिन की शुरूआत के अवसर पर सेलीब्रेट करते हैं. 

मघ बिहू

मघ बिहू इस साल 15 जनवरी से मनाया जाएगा. यह असम का विंटर फेस्टिवल है. यह विंटर फेस्टिवल 7 दिनों से अधिक समय तक चलता है.इसमें असम के समृद्ध विरासत और रंग-बिरंगी जिंदगी को देखने का मौका मिलता है. 

NH7 वीकेंडर

यह भारत का सबसे लंबा चलने वाला म्यूजिक प्रोग्राम है. इस साल NH7 वीकेंडर 14-15 दिसंबर को मनाया जाएगा. जिसमें ऑर्चर स्मिथ के अलावा, रफ्तार, अमित त्रिवेदी, किंग समेत कई मशहूर चेहरे अपना जलवा बिखेरते हैं. 

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल भी आप घूमने जा सकते हैं. इसका आयोजन 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच प्रस्तावित है. इसमें दुनियाभर के काबिल लोग एक मंच पर आते हैं. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत होती है.

हिमाचल विंटर कॉर्निवाल

हिमाचल विंटर कॉर्निवाल 24 दिंसबर से शुरू होगा. इसमें हिमाचल प्रदेश के समृद्ध विरासत को दिखाया जाता है. इसमें हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: कैंची धाम जाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका, नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए ऐसे करें प्लानिंग

Winter holiday destinations in India What are some affordable and warm winter holiday destinations in India Which city is the best to visit in winter Which place is best to visit during winter Winter Festivals
Advertisment