500 और 750 वॉट में से कौन-सा Mixer Grinder माना जाता है बेहतर

नरम चीजों को पीसने के लिए आप 500W का Mixer Grinder देख सकते हैं. वहीं, मसाले और ड्राई चीजों को पीसने के लिए 750W का विकल्प बढ़िया हो सकता है.

नरम चीजों को पीसने के लिए आप 500W का Mixer Grinder देख सकते हैं. वहीं, मसाले और ड्राई चीजों को पीसने के लिए 750W का विकल्प बढ़िया हो सकता है.

author-image
Jyoti Singh
New Update
Mixer Grinder

Mixer Grinder Photograph: (pinterest)

किचन में बहुत ज्यादा पीसने और काटने का काम होता है, और इसके लिए बाजार में कई ब्रांड के मिक्सर ग्राइंडर मिलते हैं. ये अप्लायंसेज आपके किचन के काम को आसान और तेज बनाने में बहुत मददगार साबित होते हैं. हालांकि, जानकारी की कमी के कारण, लोग अक्सर अपनी जरूरत से ज़्यादा या कम वॉट वाले मिक्सर ग्राइंडर खरीद लेते हैं, जिससे उनका काम आसान होने के बजाय और मुश्किल हो जाता है. तो, आइए जानते हैं कि 500 ​​से 750 वॉट के बीच कौन सा Mixer Grinder आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. नरम चीजों को पीसने के लिए आप 500W का विकल्प देख सकते हैं. वहीं, मसाले और ड्राई चीजों को पीसने के लिए 750W का मिक्सर ग्राइंडर बढ़िया हो सकता है. 

Advertisment

किस तरह के मिक्सर ग्राइंडर कम बिजली की खपत करते हैं?

मिक्सर ग्राइंडर की वाट क्षमता उसकी परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है. ऐसे में मिक्सर ग्राइंडर जितनी कम वाट क्षमता का होगा, बिजली की खपत भी उतनी ही कम होगी. इसके लिए 500 वाट से 700 वाट के बीच की क्षमता वाले Kitchen Mixer Grinder को ऊर्जा कुशल माना जाता है. हालांकि, मिक्सर ग्राइंडर की बिजली खपत कई अन्य चीजों पर भी निर्भर करती है.

  • मिक्सर ग्राइंडर कम बिजली की खपत करे, इसके लिए हमेशा सही आकार के जार का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • मिक्सर ग्राइंडर में कुछ भी पीसने या फिर ग्राइंड करने से पहले सामग्री को काट कर तैयार रखना चाहिए.
  • मिक्सर ग्राइंडर को एक सीमित गति सेटिंग पर चलाकर भी बिजली की बचत की जा सकती है.
  • बिजली की बचत करने के लिए हमेशा ऑटो शट-ऑफ फीचर वाले मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • मिक्सर ग्राइंडर को चलाते वक्त बिजली की बचत करने के लिए उसमें डाली गई सामग्री को हमेशा छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें.

1. BAJAJ GX 1 500 W Juicer Mixer Grinder  (410570 | 3 Jars

Mixer Grinder (1)

बजाज का यह 500W वाला जूसर मिक्सर ग्राइंडर कई जार के साथ आता है. इसके साथ ही 500W का मिक्सर ग्राइंडर बेहतरीन जूस निकालने से लेकर पीसने तक का काम कर सकता है. इस तरह के Bajaj Mixer Grinder के साथ आने वाले जार में आसान पकड़ के लिए हैंडल दिया जाता है, ताकी आप आसानी से इनका इस्तेमाल कर पाएं. यह ओवरलोड प्रोटेक्शन जैसी सुविधा के साथ आते हैं.

2. Prestige Supreme 750 W Juicer Mixer Grinder 

Mixer Grinder (2)

प्रेस्टीज सुप्रीम मिक्सर ग्राइंडर अगर 750W का है, तो ये पीसने और और जूस निकालने का काम अच्छे से करने वाला होगा. इनके साथ भी अलग- अलग कामों के लिए जार दिए जाते हैं. जितनी ज्यादा वॉट क्षमता होती है, उतनी ही ज्यादा जूसिंग और ग्राइंडिंग हो पाती है. Prestige Mixer Grinder हेवी ड्यूटी मोटर के साथ आते हैं. इसके साथ ही यह कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले हैं.

3. Longway Super Dlx 750 W Juicer Mixer Grinder

Mixer Grinder (3)

लॉन्गवे ब्रांड के मिक्सर ग्राइंडर गीला पीसना, लिक्विड बनाना जैसा काम किया जा सकता है. इनमें 750W और कम वॉट के जूसर मिक्सर ग्राइंडर मिल जाते हैं. इनके साथ मिलने वाले जार अलग-अलग तरह का काम कर पाते हैं. लॉन्गवे मिक्सर ग्राइंडर चलाने में काफी आसान और धुलने में आसान होते हैं. 750 Watt Mixer Grinder कई प्रोफेशनल्स की देखरेख में डिजाइन किये जाते हैं, जो इनको क्वालिटी में बढ़िया बनाते हैं.

4. Butterfly Plus 750 W Juicer Mixer Grinder 

Mixer Grinder (4)

बटरफ्लाई ब्रांड के मिक्सर ग्राइंडर और जूसर ग्राइंडर दोनों मिल जाते हैं. इस ब्रांड के जूसर मिक्सर ग्राइंडर को काफी आकर्षक बनाया जाता है, जो आपके किचन को आकर्षक बनने का काम कर सकता है. अगर आपको आसान, जल्दी जूस निकालने और मसाले पीसने जैसा काम करना है, तो आप इस ब्रांड का 750W वाला Butterfly Mixer Grinder लें सकते हैं.

5. Preethi Tiara 500 W Juicer Mixer Grinder  (Tiara MG 275 | 3 Jars | Grey)

Mixer Grinder (5)

प्रीति के मिक्सर ग्राइंडर आकर्षक डिजाइन और हाई क्वालिटी मटीरियल के साथ आते हैं, जो इनको काफी टिकाऊ बनने का काम करते हैं. इन Preethi Mixer Grinder के साथ आने वाले जार में बढ़िया पकड़ का हैडल दिया जाता है. इस ब्रांड के मिक्सर ग्राइंडर अलग-अलग वॉट क्षमता में मिल जाते हैं, जिसमें से आप किसी को भी अपने लिए चुन सकते हैं. 

Mixer Grinder FAQs

Q. मिक्सर ब्लेंडर और ग्राइंडर में क्या अंतर होता है?

A. ब्लेंडर का इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही किया जा सकता है. इसमें आमतौर पर शेक और जूस बनाए जाते हैं. वहीं Mixer Grinder और फूड प्रोसेसर में ड्राई ग्राइंडिंग और सॉस भी बनाया जा सकता है. आप स्लाइसिंग, श्रेडिंग से भी आटा गूंथ सकते हैं. 

Q. कितने वाट का मिक्सर ग्राइंडर अच्छा होता है?

A. 500 वाट से 750 वाट तक के Kitchen Mixer Grinder इस्तेमाल के लिए बढ़िया ऑप्शन रहता है, जो आसानी से मसाले और चटनी पीस देती है.  

Q. मिक्सर ग्राइंडर के लिए कौन सा ब्लेड सबसे अच्छा है?

A. यह आपके द्वारा करने वाले कार्य पर निर्भर करता है. मसालों को पीसने के लिए एक छोटा, तेज ब्लेड सबसे अच्छा होता है, जबकि सब्जियों को काटने के लिए एक बड़ा, मोटा ब्लेड बेहतर होता है.

Q. मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल क्या करने के लिए किया जाता है?

A. Mixer ग्राइंडर का इस्तेमाल मसालों को पीसने, सब्जियों को काटने, स्मूदी बनाने का काम किया जा सकता है.

Mixer Grinder
Advertisment