किस तरह की Cycle रहती है बढ़िया, यहां मिलने वाली जानकारी आएगी आपके काम

गियर में 2 तरह की Cycle शामिल होती हैं, जिनमें भी कई तरह के टाइप देखने को मिल जाते हैं. रोजाना साइकिल चलाने से आपकी फिटनेस भी सही रह सकती है.

गियर में 2 तरह की Cycle शामिल होती हैं, जिनमें भी कई तरह के टाइप देखने को मिल जाते हैं. रोजाना साइकिल चलाने से आपकी फिटनेस भी सही रह सकती है.

author-image
Jyoti Singh
New Update
Mountain Bicycle

Bicycle Photograph: (pinterest)

साइकिल! पुराने जमाने की साइकिल से लेकर अब तक के डिजाइन में में कितना फर्क आ गया है. आजकल कई तरह की साइकिल बाजार में देखने को मिल जाती है, जिसको लोग अपनी जरूरत के हिसाब से चलना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपको भी साइकिल को लेकर जानकारी चाहिए तो यहां आप नॉर्मल साइकिल से लेकर गियर वाली साइकिल को चुन सकते हैं. गियर में 2 तरह की Cycle होती हैं, जिनमें भी कई तरह के टाइप की पाई जाती है, जिनके बारे में नीचे खुलकर बताया गया है. 

Advertisment

पहली: सिंगल स्पीड -: सिंगल-स्पीड साइकिल में केवल एक गियर होता है, जिसे अक्सर फिक्स्ड-गियर बाइक के रूप में जाना जाता है. इस साइकिल को शहर जसि जगहों के लिए पान्ड किया जाता है, जो अच्छी स्पीड देती है. 

दूसरी: मल्टी-स्पीड -: मल्टी-स्पीड वाली साइकिल पैडल की मदद के साथ अपनी स्पीड लेती है. वहीं इन साइकिल को पहाड़ जैसे जगहों के लिए खूब पसंद किया जाता है, जो चलने में इनको काफी आसान बनाती हैं.  

साइकिल टाइप 

गियरलेस साइकिल: गियरलेस साइकिल में चेन होती है, जिसकी वजह से इसको चलने में काफी मेहनत लगती है. ये गियरलेस साइकिल पुराने लोगो के लिए काफी बढ़िया बढ़िया ऑप्शन थी. साथ ही इनकी सबसे अच्छी बात यह हैं की इनको साफ़ करना काफी आसान है. इन साइकिल को कैज़ुअल राइड, एडवेंचर राइड और रेसिंग के लिए बढ़िया माना जाता है.

गियर वाली साइकिलें: ये गियरलेस साइकिलों की तुलना में ज्यादा बढ़िया मानी जाती है, जो उन्हें लंबी दूरी के लिए काफी बढ़िया है. हालाँकि, आपको गियर के बीच आसानी से स्विच करना सीखना होगा. 

हाइब्रिड साइकिलें: ये Bicycle सड़क और पहाड़ी इलाकों के लिए बढ़िया हैं, जो उन्हें शहर, मनोरंजक और फिटनेस के लिए एक अच्छा विकल्प मानी जाती हैं. इन साइकिल में चौड़े टायर हैं और उन्हें रैक और फेंडर से किया जा सकता है.

कम्यूटर साइकिलें: इस साइकिल का डिजाइन काफी बढ़िया किया गया हैं, जो उन्हें शहर की सड़कों पर नेविगेट करने के लिए बढ़िया बनाती हैं. ये साइकिल अक्सर फेंडर, चेन गार्ड, बिल्ट-इन लाइट और कार्गो रैक जैसी सुविधाओं के साथ आती हैं.

इलेक्ट्रिक साइकिल: ये साइकिल इलेक्ट्रिक साइकिल है, जो बिजली के साथ चलती है, जो हर जगह के रोड पर आसानी से लम्बी दूरी तय कर सकते हैं. 

माउंटेन बाइक: ये Mountain Bicycle उबड़-खाबड़ इलाकों के लिए तैयार की गई है. बैठने में ये साइकिल काफी आरामदाय लगती है, जिसकी वजह से इसको कई देर आसानी से चला सकते हैं. माउंटेन बाइक को काफी पसंद किया जाता है.

1. Urban Terrain Galaxy 24T High Performance MTB Cycles For Men 

Bicycle (2)

यह MTB साइकिल आपको 24 इंच के टायर और 14 इंच फ्रेम के साथ आती है. इस साइकिल को 9 से 13 साल तक का कोई भी इंसान चला सकता है. सिंगल स्पीड वाली यह MTB साइकिल हाई परफॉर्मेंस दे सकती है. यह साइकिल एडजस्ट होने वाली सैडल हाइट और एक आकर्षक ग्रिप के साथ आती है.

2. LEADER Beast 24T Multispeed (7 Speed) Bike with Front Suspension

Bicycle (1)

7 स्पीड के साथ आने वाली यह साइकिल लीडर ब्रांड की है, जिसको आप अपनी सुविधा के हिसाब से चला सकते हैं. इसके साथ ही यह Mountain Bike Cycle डुअल डिस्क ब्रेक के साथ आती है. इस माइल्ड स्टील साइकिल का टायर साइज 24 इंच और  फ्रेम साइज 16 इंच है. इस साइकिल का फुल सस्पेंशन सिस्टम आपको एक स्मूद राइड देने का काम कर सकता है.

3. Cannon S-Four 26 T (inch) BMX Cycle 26 T (inch) BMX Cycle

Bicycle (3)

कैनन की यह साइकिल 13 साल से ऊपर के पुरुष और महिलाएं दोनों चला सकते है. इसके साथ ही यह 26 T इंच के टायर के साथ मिल रहा है, जो अलग-अलग सतहों पर बेहतरीन ग्रिप और स्टेबिलिटी देने का काम कर सकते हैं. इसके साथ ही यह BMX साइकिल स्टील फ्रेम के साथ आती है.

4. CAPENT INFINITY 21 Speed Geared Mountain/MTB Cycle 

Bicycle (4)

21 स्पीड गियर के साथ आने वाली यह माउंटेन/MTB साइकिल चलाने में आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस देने का काम करता है. यह साइकिल 5’4” से 6’2” लंबे राइडर्स के लिए आइडियल विकल्प है. इसके साथ ही यह Road Bicycle 26-इंच एलॉय रिम, फ्रंट सस्पेंशन फोर्क और चौड़े 2.4 MTB टायर के साथ आती है.

5. VESCO Drift 24T Mountain Cycle 

Bicycle (5)

यह 24 इंच के टायर वाली बाइसिकल बड़े बच्चों, लड़कों और लड़कियों तक हर कोई चला सकते हैं. यह माउंटेन साइकिल सिंगल स्पीड में आती है. इस MTB Cycle टायर साइज 24 इंच और फ्रेम साइज 16 इंच का है. इस साइकिल की मदद से आपको सुरक्षित, आरामदायक और स्टाइलिश राइड मिल सकती है. यह स्टाइलिश साइकिल चौड़े और एंटी स्किड पैडल के साथ आती है. 

Bicycle
Advertisment