PM Vishwakarma Yojana: क्या है विश्वकर्मा योजना, कैसे लें फायदा, आवेदन कैसे करें, जानें सबकुछ

भारत सरकार ने जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है. इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023 और 24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक 13000 करोड़ खर्च का प्रावधान है.

भारत सरकार ने जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है. इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023 और 24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक 13000 करोड़ खर्च का प्रावधान है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PM Vishwakarma Yojana

भारत सरकार ने जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है. इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023 और 24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक 13000 करोड़ खर्च का प्रावधान है. ये योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के स्किल को और उभारना है. साथ ही कारीगर और शिल्पकारो तक उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में सुधार करना भी है.

Advertisment

आई जानते हैं इसके पात्र कौन है और इस योजना का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं? 

वित्त मंत्रालय के अनुसार अगर देखें तो, योजना के तहत लाभार्थियों को 15000 रुपए का टोल किट दिया जाएगा और इसके साथ ही लाभार्थियों को ₹500 हर रोज स्टाइपेन के साथ आधारभूत कौशल परीक्षण प्रधान किया जाएगा. इसके तहत सरकार कम करने वाले लोगों के लिए उत्थान और उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करेगी. 

अब सबसे पहले आपको बताते हैं कि इसका लाभ किन-किन लोगों को मिलेगा?

लोहार, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले मोची, जूता बनाने वाले, कारीगर नवनिर्माता, खेल-खिलौने वाले बनाने वाला, हथौड़ी, टूल किट निर्माता और फिशिंग नेट निर्माता जैसे अन्य काम करने वाले लोग इसके पात्र  हैं और  इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. 

अब आपको बताते हैं कि आवेदन के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? 

सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए,  फिर पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र और आपका जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर,
पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट आपके पास होना चाहिए. अगर आप इस प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है कि, आवेदक की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए. 

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर भी जा सकते हैं. और दस्तावेजों की मदद से जो अभी आपको बताएं जो भी जरूरी दस्तावेज हैं उसके अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisment