/newsnation/media/media_files/2025/12/17/smart-tv-2025-12-17-15-59-54.jpg)
Smart TV Photograph: (pinterest)
पहले के जमाने में CRT जैसे भारी भरकम टीवी चलाते थे. वहीं, अब स्लिम, स्मार्ट और हाई रेजोल्यूशन वाले टीवी ने उनकी जगह ले चुके हैं और इन सभी स्मार्ट टीवी के पीछे सबसे बड़ी भूमिका इनका डिस्पले टेक्नोलॉजी है, जो आपको बढ़िया क्वालिटी में पिक्चर्स देने का काम करता है. ऐसे में अगर आप भी कंफ्यूज हो कि आपके घर के लिए कौन से डिस्प्ले वाला Smart TV बढ़िया रहेगी, तो यहां पर कुछ सटीक जानकारी मिल रही है, जो आपके काम की साबित हो सकती है. LED टीवी को बजट फ्रेंडली माना जाता है. वहीं, OLED या QLED टीवी को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए बढ़िया माना जाता है.
LED TV
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/17/smart-tv-1-2025-12-17-16-15-19.jpg)
सबसे पहले बात करें LED डिस्प्ले की तो ये काफी पसंद किया जाने वाला टीवी होता है. वहीं, LED टीवी असल में LCD टीवी ही होते हैं, जो बैकलाइट के लिए LED लाइट्स का इस्तेमाल करके आप तक बेहतरीन पिक्चर देता है. LED डिस्प्ले वाले टीवी कम बिजली की खपत करने के लिए बढ़िया माने जाते हैं. वहीं, इन LED TV में 2 तरह के Edge LED और Full Array LED जैसे स्मार्ट टीवी शामिल होते हैं, जो स्लिम बॉडी और अच्छी ब्राइटनेस के साथ आते हैं.
LCD TV
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/17/smart-tv-2-2025-12-17-16-15-59.jpg)
LCD टेक्नोलॉजी वाले टेलीविज़न काफी अच्छे माने जाते हैं. LCD टीवी लिक्विड क्रिस्टल का इस्तेमाल करते हैं, जो बैकलाइट की मदद से हाई-क्वालिटी पिक्चर देते हैं. हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि LED डिस्प्ले की तुलना में, LCD टीवी आमतौर पर कम पतले होते हैं और ज़्यादा बिजली खर्च करते हैं.
OLED TV
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/17/smart-tv-4-2025-12-17-16-16-11.jpg)
OLED डिस्प्ले को टेलीविज़न के लिए प्रीमियम कैटेगरी में माना जाता है. OLED टीवी को बैकलाइट की जरूरत नहीं होती वो हर पिक्सेल अपनी खुद की रोशनी पैदा करता है. OLED डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी बेहतर कलर रिप्रोडक्शन, ज़्यादा गहरे काले लेवल और शानदार कंट्रास्ट देते हैं. ये टीवी स्लिम बॉडी के साथ आते हैं. हालांकि, ये आम तौर पर दूसरे तरह के TV से ज़्यादा महंगे होते हैं.
QLED TV
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/17/smart-tv-5-2025-12-17-16-16-24.jpg)
अब, QLED टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हैं, जिसे मुख्य रूप से सैमसंग ने डेवलप किया है. इस डिस्प्ले में क्वांटम डॉट लेयर का इस्तेमाल होता है, जो रंगों को ज़्यादा वाइब्रेंट बनाता है और पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाता है. हालांकि, यह OLED की तरह पिक्सेल-लेवल ब्लैक लेवल नहीं देता है. QLED TVs में आमतौर पर ब्राइटनेस ज्यादा होती है. इस तरह के डिस्प्ले वाले TVs को लंबे समय तक टिकाऊ माना जाता है.
Micro LED TV
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/17/smart-tv-3-2025-12-17-16-16-55.jpg)
अब, मिनी LED डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं. यह एक एडवांस्ड LED टेक्नोलॉजी है, जो बेहतर ब्राइटनेस और कंट्रास्ट देने के लिए छोटे-छोटे LED का इस्तेमाल करती है. इस तरह के डिस्प्ले में हर पिक्सेल एक माइक्रो-LED होता है, जिसे भविष्य की टेक्नोलॉजी माना जाता है. हालांकि इस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वाले टीवी ज्यादा महंगे होते हैं, लेकिन वे बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देते हैं.
Smart TV की Display Technology के बारे में पूछे जाने वाले सवाल!
Q. TV में Display Technology क्या होती है?
A. टीवी में इस्तेमाल होने वाली बेहतरीन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी ही पिक्चर क्वालिटी, ब्राइटनेस, रंगों और ओवरऑल देखने के अनुभव को इतना अच्छा बनाती है.
Q. LED और LCD टीवी में क्या अंतर है?
A. जिस टीवी में फ्लोरोसेंट लैंप का इस्तेमाल होता है उसकी डिस्प्ले LCD होती है. वहीं, LED टीवी में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। LCD टीवी से LED टीवी ज्यादा पतले होते है.
Q. OLED टीवी को बेहतर क्यों माना जाता है?
A. पिक्सल के लिए खुद रोशनी पैदा करने की खूबी के कारण OLED टीवी में को बेहतर माना जाता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us