बेटियों की पढ़ाई-शादी के लिए सबसे भरोसेमंद स्कीम , सुकन्या समृद्धि में हर साल 1.5 लाख लगाकर बना सकते हैं 72 लाख

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की सबसे लोकप्रिय स्कीम है. देश में अब तक 4 करोड़ से अधिक खाते खुल गए हैं और 3.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की सबसे लोकप्रिय स्कीम है. देश में अब तक 4 करोड़ से अधिक खाते खुल गए हैं और 3.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Sukanya Samriddhi yojana

सुकन्या समृद्धि योजना Photograph: (META AI)

अगर आपके घर में बेटियां हैं, तो सरकार की एक खास योजना आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है. बेटियों की पढ़ाई, करियर, शादी और उनके बड़े सपनों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है. यह स्कीम न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि इसमें मिलने वाला कंपाउंड इंटरेस्ट आपके छोटे-छोटे निवेश को लंबी अवधि में एक बड़ी रकम में बदल देता है.खास बात यह है इस योजना को यूपी की योगी सरकार भी बखूबी चला रही है. इस योजना के जरिए प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग लाभ ले रहे हैं. 

Advertisment

सुकन्या समृद्धि योजना उत्तर प्रदेश में सभी योग्य बालिकाओं के लिए उपलब्ध है. जहां वे अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए डाकघरों और बैंकों में खाता खोल सकती हैं. इस योजना में न्यूनतम 250 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष जमा किए जा सकते हैं. यही नहीं इस योजना के तहत जमा राशि पर आयकर की धारा 80C के तहत कर छूट मिलती है.  यह योजनाকন্যা भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के साथ-साथ बालिकाओं को शिक्षा और भविष्य के लिए सशक्त बनाने का प्रयास करती है. 

4 करोड़ से ज्यादा खाते

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई इस योजना को पूरे देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4 करोड़ से अधिक सुकन्या खातों का खुलना इस योजना पर जनता के भरोसे को दर्शाता है. इन खातों में जमा राशि बढ़कर 3.25 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक पहुंच गई है. यह बताता है कि माता-पिता अपनी बेटियों के भविष्य के लिए बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं.

22 लाख निवेश पर 72 लाख की रिटर्निंग

सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे बड़ी खूबी इसका कंपाउंड इंटरेस्ट है. अगर माता-पिता हर साल अपनी बेटी के नाम पर 1.5 लाख रुपये खाते में जमा करते हैं, तो 15 साल की अवधि में उनकी कुल निवेश राशि लगभग 22 लाख रुपये होती है. लेकिन 21 साल पूरे होने पर मैच्योरिटी होने पर यह रकम बढ़कर करीब 72 लाख रुपये हो जाती है. यानी सिर्फ ब्याज के रूप में परिवार को 49 लाख रुपये से अधिक मिलते हैं। यही वजह है कि यह योजना लंबी अवधि के सबसे बेहतरीन विकल्पों में गिनी जाती है

ब्याज दर की हर तिमाही होती है समीक्षा

इस योजना में फिलहाल ब्याज दर 8.2% है. ब्याज की गणना महीने के न्यूनतम बैलेंस पर होती है और साल के अंत में इसे खाते में जोड़ दिया जाता है. कंपाउंड इंटरेस्ट के कारण पैसा तेजी से बढ़ता है, खासकर तब जब निवेश बंद करने के बाद भी 6 साल तक ब्याज मिलता रहता है.

21 साल तक खाता और 15 साल तक निवेश

सुकन्या खाते की अवधि 21 साल की होती है, लेकिन निवेश केवल पहले 15 साल के लिए करना होता है. शेष 6 साल तक आपकी जमा हुई राशि बिना अतिरिक्त निवेश के बढ़ती रहती है, जिससे फंड कई गुना बढ़ जाता है. इस योजना में 250 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं,  वहीं, 10 साल तक की बच्ची के नाम पर खाता खोला जा सकता है. 

  • न्यूनतम निवेश: 250 रुपये सालाना
  • अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये सालाना
  • खाता किसके नाम: 10 साल तक की बच्ची
  • एक परिवार दो बेटियों के लिए दो खाते खोल सकता है।

क्यों लेना चाहिए यह योजना?

अब आपके मन में ये सवाल आएगा कि आखिर हमें इस योजना को क्यों लेना चाहिए.  सरकार समर्थित स्कीम है तो पूरी तरह सुरक्षित निवेश होगा. बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए सबसे मजबूत फंडिंग प्लान बनकर तैयार हो जाएगा. कंपाउंड ब्याज का जबरदस फायदा मिलता है.  मतलब छोटा-छोटा निवेश करके बड़ा फंड बना सकते हैं.  अगर आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए एक भरोसेमंद और लाभदायक विकल्प बन सकती है.

ये भी पढ़ें- How To EPF Balance Check: बिना लॉगिन अब फोन से ही जानें PF का पूरा बैलेंस, EPFO ने दिए Easy Options

sukanya samriddhi yojana Sukanya Samriddhi Yojana Benefits
Advertisment