What is HMPV? Its symptoms : चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस ने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. इस वायरस के अब तक तीन केस भारत में सामने आए हैं. इनमें से दो केस 3 महीने के दो बच्चे और तीसरा केस 8 महीने के एक बच्चे में मिला है. भारत में मिले तीन केसेस ने लोगों को इस वायरस के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में इस खबर में इस वायरस के लक्षण के बारे में हम बात करेंगे. साथ ही बात करेंगे वायरस से आप कैसे अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं. चीन में मिले इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस यानी कि एचएमपी भी है, जो तेजी से फैल रहा है. इस वायरस के सॉफ्ट टारगेट बच्चे और युवा हैं.
एचएमपीवी के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं
यह वही समूह है, जो कोरोना महामारी के दौरान भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. एचएमपीवी के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसके लक्षण सामान्य सर्दी जुकाम जैसे होते हैं, लेकिन इसके कारण गंभीर संक्रमण भी हो सकता है. 14 साल से कम उम्र के बच्चों में इसके मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिससे चीन के स्वास्थ्य अधिकारी भी चिंतित हैं. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी है. एचएम पीबी वायरस के लक्षण की अगर बात करें तो इसका सबसे कॉमन लक्षण खांसी और बुखार है. शुरुआत में इसके लक्षण सामान्य वायरस जैसे ही दिखते हैं, लेकिन वायरस का असर अगर ज्यादा है तो निमोनिया और ब्रोंकाइटिस होने का खतरा भी हो सकता है.
सार्वजनिक जगहों से दूर रहें
अगर आपको बुखार खांसी और छींक आ रही है तो सार्वजनिक जगहों से दूर रहें. संक्रमण को कम करने के लिए कमरों में वेंटिलेशन की व्यवस्था करें. अगर आप बीमार हैं तो घर पर रहें और दूसरों से ना मिलें. खूब पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें. क्या एचएमपी भी वायरस कोरोना की तरह पूरी दुनिया में फैल सकता है. क्या यह वायरस कोरोना की तरह पूरी दुनिया में फैल सकता है. इसका जवाब है नहीं यह वायरस नया वायरस नहीं है. पिछले साल भी चीन में इसके फैलने की खबर आई थी. साल 2023 में नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा और अमेरिका जैसे देशों में भी इस वायरस का पता चला था. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक सबसे पहले नीदरलैंड में साल 2001 में इसका पता लगाया गया था. हालांकि इसे कम से कम 50 साल पुराना वायरस माना जाता है. इस वायरस का अभी तक कोई ऐसा वेरिएंट देखने को नहीं मिला है, जो कोरोना की तरह विस्फोटक अंदाज में फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी तक चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है.