Bima Sakhi Yojana के जरिए मोदी सरकार कर रही मदद, खाते में आएंगे 7000 रुपए

मोदी सरकार ने एक बार फिर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए नई सरकारी योजना शुरू करने की तैयारी कर ली है. इसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 7000 रुपए दिए जाएंगे. जानिए क्या है पूरा मामला.

मोदी सरकार ने एक बार फिर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए नई सरकारी योजना शुरू करने की तैयारी कर ली है. इसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 7000 रुपए दिए जाएंगे. जानिए क्या है पूरा मामला.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bima Sakhi Yojana Latest Updates

Bima Sakhi Yojana: केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. समय-समय पर सरकारी योजनाएं भी चलाई जाती हैं, इन योजनाओं को इस उद्देश्य से शुरू किया जाता है कि आने वाले समय में हर तबके का उत्थान किया जा सके. ऐसी कुछ योजनाएं लोगों की ओर से काफी पसंद भी की जा रही हैं. इनमें प्रमुख रूप से किसान सम्मान निधी योजना, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, लाडली बहन योजना शामिल हैं. लेकिन इन सबके के बीच सरकार एक और बड़ी योजना शुरू करने जा रही है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत हर खाते में 7000 रुपए महीना जमा किया जाएगा. इस योजना का नाम है बीमा सखी योजना.

Advertisment

क्या है बीमा सखी योजना

महिलाओं और युवतियों के लिए मोदी सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए महिलाओं की आर्थिक मदद भी की जा रही है. इसी कड़ी में अब बीमा सखी योजना शुरू की जा रही है. इस योजना में शामिल महिलाएं बीमा एजेंट के तौर पर काम करेंगी. सरकार की इस खास योजना में जुड़ी महिलाओं को घर-घर जाकर बीमा करना होंगे. 

इस योजना में जो भी महिलाएं बतौर एजेंट काम करेंगी, उन्हें पहले साल में हर महीने 7000 रुपए दिए जाएंगे. जबकि दूसरे साल से यह रकम 6000 रुपए और तीसरे साल से यह रकम 5000 रुपए हो जाएगी. 

टारगेट पर मिलेगा कमीशन

सरकार की ओर से बीमा सखी योजना की एजेंट को एक निर्धारित टारगेट भी दिया जाएगा. इस टारगेट को पूरा करने पर उन्हें कमीशन भी दिया जाएगा. महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की ओर से 2100 रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 

शुरुआत दौर में कितने एजेंट जोड़े जाएंगे

बीमा सखी योजना के तहत शुरुआती तौर पर सरकार की ओर से कुल 35 हजार एजेंट जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही आगे चलकर इसमें 50 हजार अन्य एजेंट भी जोड़ने का प्रस्ताव है. 

 

क्या होगी पात्रता

बीमा सखी योजना से जुड़ने के लिए फिलहाल हरियाणा की महिलाओं और युवतियों को मौका दिया जाएगा. हालांकि हरियाणा के पानीपत से 9 दिसंबर पीएम मोदी इस योजना को शुरू करेंगे. लेकिन बाद में यह देशभर में चलाई जा सकती है. इसमें महिलाओं की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होगी. महिलाएं 10वीं पास होना चाहिए और ग्रामीण इलाके से जुड़ी होना चाहिए. 

Government scheme utility utility news News utility news today Latest Utility News new government schemes utility breaking news Latest Utility Bima Sakhi Yojana What is Bima Sakhi Yojana How To Apply Bima Sakhi Yojana
      
Advertisment