/newsnation/media/media_files/2025/01/22/YpUG2XvOP4tjODvur6EM.jpg)
Weather Updates: देश के कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार बन रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से सबसे बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस चेतावनी के मुताबिक आने वाले चार दिन काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं. ऐसे में लोगों से जब तक जरूरी नहीं हो तब तक घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.
क्यों जारी किया गया है अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के पीछे जो वजह है वह है भारी बारिश का पूर्वानुमान. बताया जा रहा है कि देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में आने वाले चार दिन मुश्किलों भरे हो सकते हैं. यहां के ज्यादातर जिलों में भारी और बहुत भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. चेन्नई समते कई इलाकों में सड़कों पर सैलाब जैसी स्थिति बन सकती है.
सार्वजनिक छुट्टी का भी हुआ ऐलान
मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते सरकार की ओर से 17 अक्टूबर तक कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं. ऐसे में इन जिलों में खतरा के आसार हैं वहां सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान भी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उत्तर पूर्व मानसून की तैयारियों से जुड़ी समीक्षा बैठक भी की है. इस बैठक में डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन, के साथ-साथ मुख्य सचिव मुरुगानंदम, सुप्रिया साहू, डीजीपी शंकर जीवाल ने भी हिस्सा लिया.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन औऱ सरकार दोनों ही एक्शन मोड में हैं. एसडीएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. समुद्र तट से मछुआरों को दूर रहने की हिदायत दी गई है. 18 अक्टूबर के निम्न दबाव के कमजोर पड़ने के आसार बने हुए हैं.
कहीं ऑरेंज तो कभी रेड अलर्ट
आने वाले चार दिन के लिए मौसम विभाग की ओर से कहीं ऑरेंज तो कहीं रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट सबसे बड़ा अलर्ट होता है. इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा देती हैं.