Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ा अलर्ट भी जारी किया गया है. देश के कई इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है. कहीं जोरदार बारिश तो कहीं बर्फबारी की चेतावनी है. यही नहीं कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश लोगों की मुश्किल बढ़ा सकती है. आइए जानते हैं देश के किन इलाकों में बारिश तो किन इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट
दरअसल बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फेंगल कई राज्यों के लिए मुश्किलें लेकर आया है. देश के दक्षिण राज्यों में इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. केरल से लेकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा ओडिशा और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.
5 जिलों में रेड अलर्ट
केरल के पांच जिलों में फेंगल के चलते भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. यही नहीं लोगों से जब तक जरूरी न हो घरों में रहने को भी कहा गया है. आने वाले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है. यही वजह है कि घरों में राशन से लेकर जरूरी सामान स्टोर करने की सलाह दी गई है. यहां प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इन राज्यों में बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राजस्थान के साथ-साथ यूपी, हरियाणा और पंजाब में आने वाले तीन दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.