Weather Update: देश के कई राज्यों में बदल सकती है मौसम की चाल, जारी हुआ अलर्ट

कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह लोग घरों में कैद हो गए थे, एक बार फिर इसी तरह के हालात बनते नजर आ रहे हैं. दरअसल आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है.

कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह लोग घरों में कैद हो गए थे, एक बार फिर इसी तरह के हालात बनते नजर आ रहे हैं. दरअसल आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Updates Lockdown Alert 19 December 2024

Weather Updates: घरों में कैद होने की कर लो तैयारी, क्योंकि आसमान से आ रही एक और बड़ी आफत. तबाही औऱ कहर बरपाएगी. जी हां एक बार फिर देश के कई इलाकों के लोगों के लिए महाचेतावनी जारी हो गई है. ये चेतावनी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से की गई है. इस चेतावनी के साथ ही देश के 10 से ज्यादा राज्यों औऱ 50 से ज्यादा शहरों में लोगों के जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. 

Advertisment

हो जाओ सावधान, आ रहा है तूफान

देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. पहाड़ों पर जहां बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में आईएमडी की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. प्रशासन भी एक्शन मोड में है. 

किन राज्यों में दिखेगा बिगड़े मौसम का असर

मौसम की मार की बात करें तो पहाड़ी राज्यों में हिमाचल प्रदेश के एक दर्जन जिलों में आने वाले तीन दिन तक जोरदार बर्फबारी औऱ हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड औऱ जम्मू-कश्मीर में हिमपात से तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि शोपियां और कुलगाम में बीती रात तापमान माइनस 5 डिग्री दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर में आईएमडी ने कोल्ड वेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. 

शीतलहर का अलर्ट जारी

देश के उत्तरी इलाकों में एक बार फिर मौसम विभाग ने शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. यूपी से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के पश्चिमी इलाकों समेत दिल्ली में भी आने वाले तीन दिन सर्द हवाएं लोगों की मुश्किल बढ़ा सकती हैं. हालांकि गुरुवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तापमान ज्यादा कम नहीं दिखाई दे रहा है. हवा की गति कम होने की वजह से ठंड का एहसास बढ़ रहा है. हालांकि तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है. 

लेकिन राजस्थान की बात की जाए तो यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते दिन यहां के ज्यादातर जिलों में तापमान में तेजी से कमी दर्ज की गई है. जयपुर समेत आस-पास के शहरों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी देखने को मिली है. 

दरअसल कई राज्यों में ठंड, कोहरे और धुंध की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं. उत्तर भारत में जहां कोहरे का असर है वहीं पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. वहीं दक्षिण राज्यों में बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऐसे में हालात एक बार फिर लॉकडाउन जैसे लग रहे हैं. यानी इन मुश्किलों के चलते लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों में ही रहने की हिदायत है. 

imd alert lockdown utility news in hindi Utility News Weather Updates utility Rainfall Alert Todays Weather Report Latest Utility News latest utility news today utility breaking news Snowfall Alert Latest Utility
      
Advertisment