IMD की बड़ी चेतावनी! कई इलाकों में बदल रहा है मौसम का मिजाज, जानें अपने इलाके का हाल

देशभर में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक कई हिस्सों में हालात बिगड़ सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather today Forecast

Weather Updates: जैसे-जैसे नवंबर का महीने गुजर रहा है वैसे-वैसे सर्दियां पैर पसार रही हैं. लेकिन कई इलाकों में सर्दियों के साथ-साथ बारिश ने भी मुश्किल बढ़ा दी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक अहम चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके तहत लोगों को घरों में जरूरी सामान भरने की सलाह दी गई है. बताया जा रहा है कि मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है औऱ आसमानी आफत परेशानी बढ़ा सकती है. 

Advertisment

बिगड़ रही है मौसम की चाल

देश के कई इलाकों में मौसम की चाल लगातार बदल रही है. इस बदलाव के चलते लोगों की मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि आईएमडी के मुताबिक कई राज्यों और शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. यही नहीं कुच इलाकों में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो जाएगी. जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से भी दिक्कतें बढ़ सकती है. 

 

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती परिसंचरण लगातार आगे बढ़ रहा है. इसने पश्चिम की ओर अपना रुख किया है. ऐसे में देश के दक्षिण राज्यों में भारी बारिश का असर देखने को मिल सकता है. तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी बारिश के हालात बने रह सकते हैं. 

स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद

तमिलनाडु के चेन्नई में बिगड़ते हालातों के लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. स्कूल-कॉलेज एक हफ्ते के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं दफ्तरों को भी फिलहाल क्लोज किया गया है. जो जरूरी काम है वह वर्क फ्रॉम होम मोड पर किया जा रहा है. 

इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी की मानें तो तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुद्दुचेरी से लेकर कराईकल जैसे इलाकों में भारी से मध्यम बारिश के मुश्किल बढ़ा सकती है. 

छाएगा घना कोहरा, लुढ़केगा पारा

बता दें कि आईएमडी ने कई राज्यों में घना कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान तो लोगों को बिल्कुल भी जरूर काम न होने पर घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है क्योंकि ऐसे वक्त पर सबसे ज्यादा हादसे होने का खतरा बना रहता है. इन राज्यों की बात करें तो उत्तर भारत के ज्यादा प्रदेश जैसे पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाने की उम्मीद है. 

IMD Alert For Rain Weather Forecast Today weather forecast today latest news Weather Update imd alert lockdown IMD Alert rainfall todays weather forecast
      
Advertisment