/newsnation/media/media_files/2025/01/29/ukMhJUq7uaQRWGnEdBA5.jpg)
Weather Updates: एक बार फिर आसामन आफत मुश्किल बढ़ा सकती है. आपको लगता है कि घर से बाहर निकलना ज्यादा जरूरी नहीं है तो घरों में ही रहें क्योंकि आईएमडी ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक देश के कई इलाकों में मौसम करवट ले सकता है. कहीं जोरदार बारिश तो कहीं घना कोहरा या धुंध परेशानी बढ़ा सकती है.
आईएमडी की बड़ी चेतावनी
आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है. ये चेतावनी सिर्फ पहाड़ी राज्यों को लेकर नहीं है बल्कि मैदानी इलाकों के लिए भी है. दरअसल पहाड़ी इलाकों पर जहां बर्फबारी का अलर्ट है वहीं मैदानी इलाकों में घने कोहरे के साथ धुंध और बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर का भी पूर्वानुमान है. इसको लेकर आईएमडी की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में शीतल लहर बढ़ाएगी मुश्किल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों शीतल लहर का प्रकोप बना रहेगा. इनमें हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के कई इलाके शामिल हैं. पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और धुंध भी लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है.
ऐसे में लोगों को हिदायत दी गई है जब तक जरूरी न हो घरों से न निकलें. खास तौर पर देर रात औऱ अल सुबह बाहर निकलने से बचें क्योंकि इस दौरान दुर्घटनाओं के चांस बढ़ जाते हैं. बता दें कि एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों की गति सीमा को कम कर दिया गया है.
इन राज्यों में बारिश मचाएगी कहर
देश के दक्षिण इलाके अब तक बारिश की चपेट से नहीं निकल पाए हैं. खास तौर पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तमिलनाडु से लेकर पुद्दुचेरी तक कई इलाकों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही केरल से लेकर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के आसार हैं. ऐसे में मछुआरों को भी समुद्र से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है.