IMD अलर्ट: बदल रहा है मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों के लिए जारी हुई चेतावनी

घरों में कैद होने का एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को अपने घरों में जरूरी सामान जमा करने को कहा गया है. राशन से लेकर रोजमर्रा की दवाइयों तक सभी कर लें स्टोर.

घरों में कैद होने का एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को अपने घरों में जरूरी सामान जमा करने को कहा गया है. राशन से लेकर रोजमर्रा की दवाइयों तक सभी कर लें स्टोर.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Weather Forecast Today 29 October

Lockdown Alert: एक बार फिर बड़ी आफत आने वाली है. इस आसमानी आफत को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके तहत लोगों को अपने घरों से निकलने के लिए मना कर दिया गया है. ऐसे में जरूरी है कि अगर आप अपने घरों में जरूरी सामान स्टोर कर लें. राशन से लेकर हर वो जरूरी चीज जिसकी रोजमर्रा में जरूरत पड़ती है उसका स्टॉक रख लें. दरअसल देश के कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. आईएमडी की मानें तो कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है. 

Advertisment

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है. फिर चाहे पहाड़ हों या फिर मैदान, हर जगह मौसम अंगड़ाई ले रहा है. लेकिन इस बीच कई ऐसे भी इलाके हैं जहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इनमें बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल प्रमुख रूप से शामिल है. 

बिहार के 20 जिलों में जारी हुई चेतावनी

अकेले बिहार राज्य में ही मौसम विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है. यहं के एक दो नहीं बल्कि 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

इसके अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों में भी अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा और कुछ पंजाब के हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है. 

एमपी कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश के भी एक दो नहीं बल्कि 15 जिलों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. 29 अक्टूबर से ही यहां मौसम ने करवट ले ली है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से इंदौर, उज्जैन, सोनकच्छ, भोपाल, निमाड़ और मालवा के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावा जताई गई है. दिवाली के दिन में इन इलाकों में अच्छी बारिश होगी. 

पहाड़ी राज्यों में भी अलर्ट

मैदान के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों में मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्थान स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तराखंड औऱ हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं.इसके साथ ही दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के साथ-साथ अंडमान निकोबार में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. 

imd alert Weather Update Today Weather Forecast lockdown Rainfall Alert IMD Rainfall Alert IMD rainfall alert Bihar Delhi and NCR today weather report Today weather report Heavy rainfall alert
      
Advertisment