IMD ने जारी कर दी चेतावनी, देश के इन इलाकों में बदल सकता है मौसम

आसमान से बरसने वाली है आफत, हर तरफ छा जाएगा अंधेरा और कई दिनों के लिए लोग घरों में हो जाएंगे कैद, आईएमडी की ओर से भी चेतावनी जारी कर दी गई है.

आसमान से बरसने वाली है आफत, हर तरफ छा जाएगा अंधेरा और कई दिनों के लिए लोग घरों में हो जाएंगे कैद, आईएमडी की ओर से भी चेतावनी जारी कर दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Mausam Alert today 31 October

Weather Updates: एक बार फिर कुदरत का कहर कई राज्यों की मुश्किल बढ़ा सकता है. यही वजह है कि इसको लेकर आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी भी जारी कर दी गई है. दिवाली जैसे त्योहार के दौरान कई राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो तेज हवाओं के साथ-साथ कई राज्यों में भारी बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. 

स्कूलों-कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्टी

Advertisment

आईएमडी की ओर से जारी अलर्ट के बीच स्कूलों-कॉलेज और यहां तक की कई सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी निर्देश दिए गए हैं कि जब तक जरूरी न हो लोग घरों से बाहर न निकलें. वहीं घरों में जरूरी सामान जैसे राशन आदि का स्टॉक भी कर लें. आने वाले कुछ दिनों तक इस तरह की परेशानी बनी रह सकती है. 

इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक 31 अक्टूबर से नवंबर के शुरुआती दिनों में जिन राज्यों में मौसम खलल डाल सकता है उनमें प्रमुख रूप से देश के दक्षिण राज्य शामिल हैं. इनमें भी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना प्रमुख तौर पर हैं. इसके साथ ही दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आएगा. 

पहाड़ों को लेकर भी चेतावनी जारी

पहाड़ी राज्यों में भी मौसम की करवट से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानियों की मानें तो आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है. ऐसे में कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. आसमानी आफत के चलते लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है. 

पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश के आसार

पूर्वोत्तर राज्यों की बात की जाए तो मणिपुर से लेकर मिजोरम और सिक्की तक कई राज्यों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के मुताबिक कोंकण, महाराष्ट्र, गोवा और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

imd alert Weather Update Today Weather Forecast lockdown Weather Updates Todays Weather Report IMD Alert For Rain IMD Alert rainfall IMD Alerts
Advertisment