Weather Updates: देशभर के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों मौसम लगातार सर्द हो रहा है. कई स्थानों पर हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. लेकिन इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से सबसे बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. एक बार फिर मौसम की मार के चलते लोग घरों में कैद हो सकते हैं. लोगों से जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की भी सलाह दी गई है.
इन राज्यों में जारी हो गई चेतावनी
मौसम के बिगड़ते मिजाज के बीच पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में आईएमडी की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मी के कई जिलों में जोरदार बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी शिमला से लेकर कुल्लू तक कई इलाकों में अच्छे हिमपात ने मौसम को पूरी तरह सर्द कर दिया है. हालांकि बर्फबारी की वजह से कड़ी सड़कों पर जाम लग गया है. सैलानियों को भी क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां एक दिन पहले ही हिमस्खलन के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. एवलॉन्च की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया था. हालांकि बाद में इसे खाली करवा दिया गया है.
इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी मुश्किल
मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच देश के दक्षिण इलाकों से भी बड़ी खबर सामने आई है. तमिलनाडु से लेकर आंध्र प्रदेश तक पश्चिम विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. केरल औऱ कर्नाटक के इलाकों में अच्छी के साथ-साथ मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं.
शीतलहर का अलर्ट
उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा, पंजाब में भी आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह से ही बारिश के चलते तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.
यही नहीं आईएमडी के मुताबिक कोहरा औऱ धुंध के चलते लोगों से देर रात और अल सुबह सड़कों पर सफर करने से बचने की सलाह दी गई है. ताकि किसी भी तरह के हादसे का शिकार न बनें. बता दें कि एक्सप्रेस वे भी वाहनों की लिमिट 20 किलोमीटर प्रति घंटे कम कर दी गई है.